
नई दिल्ली (New Delhi)। भारत (India) की हार के बाद भारतीय खिलाड़ी (Indian player) टूट गए। वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल जीतने का उनका सपना अधूरा रह गए। ऐसे में उनकी आंखों से आंसू छलक आए। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) भी अपने आंसुओं को रोक नहीं पाए। निराश चेहरा लिए जब वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के पास पहुंचे तो उन्होंने विराट का हौसला बढ़ाने के लिए जादू की झप्पी दी। अनुष्का और विराट की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
इमोशनल हुए फैंस
वर्ल्ड कप हारने के बाद भारतीय इमोशनल हो गए। लेकिन, जब उन्होंने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की झप्पी वाली तस्वीर देखी तब उनका दिल टूट गया। वह अपने हीरो का निराश चेहरा नहीं देख पा रहे हैं। ऐसे में वे लोग हमेशा विराट को सपोर्ट करने वालीं अनुष्का की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘पत्नी हो तो ऐसी’। दूसरे ने लिखा, ‘थैंक्यू अनुष्का…हमारे हीरो को संभालने के लिए।’ तीसरे ने लिखा, ‘ये हमेशा विराट के साथ रहती है। उसकी हार में भी और उसकी जीत में भी।’ वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो अनुष्का और विराट को ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
तीसरी बार टूटा वर्ल्ड चैम्पियन बनने का सपना
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। फिर अपनी फील्डिंग के जरिए टीम इंडिया को ऑलआउट कर दिया और अंत में टीम इंडिया द्वारा दिए गए टारगेट को अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ पूरा किया। इस तरह, इस मैच से पहले इस टूर्नामेंट में अजेय रही टीम इंडिया हार गई और तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने का उसका सपना टूट गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved