
डेस्क। विराट कोहली (Virat Kohli) अब बीच बीच में डोमेस्टिक क्रिकेट (Domestic cricket) भी खेल लेते हैं। कोहली इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में खेल रहे हैं, यहां उन्होंने एक और शतक ठोक दिया है। इसके साथ ही उन्होंने महान बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है। कोहली ने 83 बॉल पर अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से खूब चौके और छक्के आए।
विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली दिल्ली की टीम से खेल रहे हैं, जिसकी कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं। दिल्ली का मुकाबला आंध्रो प्रदेश से हुआ। इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्रा की टीम ने आठ विकेट से 298 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद जब दिल्ली की टीम इस रन चेज के लिए उतरी तो सलामी बल्लेबाज अर्पित राण बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद कोहली तीसरे नंबर पर जल्द ही बल्लेबाजी के लिए आ गए।
विराट कोहली आराम से बल्लेबाजी कर रहे थे, क्योंकि सलमाी बल्लेबाज प्रियांश आर्या आक्रामक अंदाज में रन जोड़ रहे थे। प्रियांश ने 44 बॉल पर 74 रन ठोक दिए। उन्होंने सात चौके और पांच छक्के लगाए। जैसे जैसे विराट कोहली क्रीज पर जमते जा रहे थे, उनकी पारी भी तेज होती जा रही थी, जैसा कि वे हमेशा करते हैं। पहले उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद शतक भी ठोक दिया। इसके बाद भी वे बल्लेबाजी करते रहे।
इस शतक के साथ ही विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं। विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले 50 ओवर के होते हैं, इसलिए इसे लिस्ट ए में माना जाता है। लिस्ट ए में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भारत के सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने यहां 60 शतक लगाए हैं। इससे पहले तक कोहली के 57 लिस्ट ए शतक थे, लेकिन अब उनकी 58 लिस्ट ए सेंचुरी हो गई हैं। यानी सचिन तेंदुलकर का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें यहां से तीन ही और शतक चाहिए हैं, जो काम कोहली के लिए बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है। इस लिस्ट में इंग्लैंड के दिग्गज रहे ग्राहम गूच तीसरे नंबर पर हैं, जिनके नाम 44 शतक हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved