img-fluid

न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली एक नहीं बल्कि 7 महारिकॉर्ड तोड़ रचेंगे इतिहास

March 01, 2025

डेस्क: विराट कोहली रविवार को अपना 300वां वनडे खेलने के लिए तैयार हैं.यह भारतीय बल्लेबाज के लिए एक नई उपलब्धि होगी. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़कर अपने फॉर्म और भविष्य को लेकर संदेह को दूर किया है. भारत को दुबई में अपने आखिरी ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड का सामना करना है. दोनों टीमें पहले ही 50 ओवर के टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. इस मैच के दौरान किंग कोहली के पास इतिहास रचने का मौका होगा. कोहली के निशाने पर एक नहीं बल्कि पूरे 7 रिकॉर्ड निशाने पर होंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत की ओऱ से सबसे ज्यादा रन शिखर धवन के नाम है. धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में कुल 10 मैच खेले हैं और 701 रन बनाए हैं. वहीं, इस समय कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में 15 मैच खेलकर 651 रन बना चुके हैं. यानी 51 रन बनाते ही कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन क्रिस गेल के नाम है. गेल ने 17 मैच में 791 रन बनाए हैं.

वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने 42 मैच खेलकर कुल 1750 रन बनाए हैं. वहीं, कोहली ने अबतक न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 31 मैच खेलकर 1645 रन बनाने में सफल रहे हैं. यानी 106 रन बनाकर कोहली, सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़कर आगे निकल सकते हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है. सहवाग ने कीवी टीम के खिलाफ 23 मैच खेले हैं और कुल 6 शतक लगाए हैं. वहीं, कोहली ने अबतक न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 6 शतक लगाने में सफलता हासिल की है. यानी एक शतक लगाते ही कोहली , न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.


वनडे में कोहली ने अबतक 158 कैच ले चुके हैं, अब तीन कैच लेते ही कोहली वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. ऐसा कर कोहली, रिकी पोंटिंग से आगे निकल जाएंगे. पोंटिंग ने वनडे में बतौर फील्डर अपने करियर में 160 कैच लेने में सफल रहे हैं. वहीं, वनडे में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महेला जयवर्धने के नाम रहा है. महेला जयवर्धने ने वनडे में 218 कैच लेने में सफल रहे हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक 50+ स्कोर का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है. धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी में कुल मिलाकर 6 बार 50+ स्कोर करने में सफलता हासिल की है. कोहली ने भी चैंपियंस ट्रॉफी में 6, 50+ स्कोर करने का कमाल कर दिखाया है. सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने भी 6 बार 50+ स्कोर का रिकॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में कर दिखाया है.

आईसीसी ODI इवेंट में में कोहली ने अबतक 23 बार 50 प्लस का स्कोर करने में सफल रहे हैं. एक और 50 से ज्यादा का स्कोर करते ही कोहली आईसीसी इवेंट में सबसे ज्यादा 50 +स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. तेंदुलकर भी आईसीसी इवेंट में 23 बार 50 + का स्कोर करने का कमाल कर चुके हैं.

वनडे में कोहली ने अबतक कुल 299 मैच में 14,085 रन बनाए हैं. अब यदि कोहली 150 रन अगले मैच में बना पाने में सफल रहे तो वो वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड कुमार संगकारा के नाम है. कुमार संगकारा ने 404 मैच में 14,234 रन बनाए हैं. वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने 18,426 रन बनाए हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच कोहली के वनडे करियर का 300वां मैच होगा. ऐसा होते ही कोहली वनडे में भारत की ओर से 300 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले सातवें खिलाड़ी बन जाएगें. सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए वनडे में 463 मैच खेले हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर धोनी हैं जिन्होंने वनडे में 350 मैच खेले हैं. इसके बाद राहुल द्रविड़ (344), अजहर (334), सौरव गांगुली (311) और युवराज सिंह (304) मैच खेल चुके हैं.

Share:

  • जमुई में छापेमारी करने गई पुलिस को 100 की संख्या में बालू माफियाओं ने घेरा, फायरिंग कर छुड़ा ले गए साथी

    Sat Mar 1 , 2025
    जमुई: बिहार में बालू माफियाओं का आतंक एक बार फिर देखने को मिला. शनिवार का बिहार के जमुई जिले में बालू माफियाओं के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस और बालू माफियाओं के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दोनों ओर से करीब 15 राउंड फायरिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved