img-fluid

सचिन-द्रविड़ के क्लब में शामिल होंगे विराट कोहली, ऐसा करने वाले बनेंगे सातवें भारतीय बल्लेबाज, जानें

February 28, 2025

नई दिल्ली । भारतीय टीम (Indian Team)के खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy)में लगातार दो मैच जीतने के बाद एक सप्ताह के लंबे ब्रेक (a week long break)पर हैं। भारत(India) ने पिछले रविवार को पाकिस्तान(Pakistan) को 6 विकेट से हराया। टूर्नामेंट में रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम का अगला मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड से है। दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली और शानदार लय में नजर आ रहे हैं। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में उतरने के साथ कोहली एक खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे।


पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान विराट कोहली 14000 वनडे रन पूरा करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली 300 वनडे खेलने से सिर्फ एक मैच दूर है। कोहली सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल होंगे और जब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेंगे तो भारत के लिए 300 वनडे खेलने वाले सातवें बल्लेबाज बनेंगे।

सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेले हैं। सचिन ने 463 वनडे खेले हैं। इसके बाद एमएस धोनी हैं, जिन्होंने 347 वनडे खेले हैं। राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 340 वनडे खेले हैं। विराट कोहली ने 2008 में वनडे डेब्यू किया था। वह 2011 में टीम के नियमित सदस्य बन गए हैं। 2012 से उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम किया और भारतीय बल्लेबाजी क्रम के अहम सदस्य बन गए। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले भारतीय

सचिन तेंदुलकर 463

एमएस धोनी 347

राहुल द्रविड़ 340

मोहम्मद अजहरुद्दीन 334

सौरव गांगुली 308

युवराज सिंह 301

विराट कोहली 299

Share:

  • MP: ग्वालियर में परीक्षा सेंटर के बाहर धरने पर बैठी 10वीं की छात्राएं, जानें क्या है मामला?

    Fri Feb 28 , 2025
    ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में 10वीं की छात्राओं (10th class girls) द्वारा बोर्ड परीक्षा (Board exam) के दिन एग्जाम सेंटर के बाहर धरना देने का मामला सामने आया है। दरअसल आज एमपी बोर्ड की दसवीं का हिन्दी का पेपर है और स्कूल प्रशासन का आरोप है कि ये छात्राएं एग्जाम सेंटर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved