
नई दिल्ली।विराट कोहली(Virat Kohli) का 274 मिलियन फॉलोअर वाला इंस्टाग्राम अकाउंट(Instagram account) अचानक गायब होने से हलचल मच गई है। बताया जा रहा है कि उनके भाई ने भी अपना अकाउंड डीएक्टिवेट(deactivated his account कर दिया है।
गुरुवार रात सोशल मीडिया(Thursday night when) पर अचानक उस समय(suddenly thrown) हड़कंप मच गया जब फैंस को इंस्टाग्राम(Instagram account) पर विराट कोहली(Virat Kohli) का अकाउंट दिखाई नहीं दिया। 274 मिलियन से अधिक फॉलोअर वाले विराट कोहली(Virat Kohli) के अकाउंट को कोई सर्च नहीं कर पा रहा था और ना ही फैंस अपनी फॉलोअर लिस्ट में विराट कोहली की प्रोफाइल देख पा रहे थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट कोहली(Virat Kohli) ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली है, जिस वजह से उन्होंने अपने इस अकाउंड को डीएक्टिवेट कर दिया है। वहीं खबर हैं कि उनके भाई विकास कोहली(Virat Kohli) की भी इंस्टा प्रोफाइल नहीं दिखाई दे रही है।
यह साफ नहीं हो पाया है कि विराट कोहली का अकाउंट को जानबूझकर डीएक्टिवेट किया गया है या यह किसी तकनीकी गड़बड़ी का नतीजा है। इस मुद्दे पर अभी तक ना तो विराट कोहली, ना ही उनकी टीम और ना ही मेटी की तरफ से कोई जानकारी सामने आई है।
क्या परिवार को समय देने के लिए कोहली ने अकाउंट किया डीएक्टिवेट?
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रमोशनल पोस्ट के लिए 12-14 करोड़ रुपए चार्ज करने वाले विराट कोहली
(Virat Kohli)पिछले कुछ समय से इंस्टाग्राम पर ज्यादा एक्टिव नहीं दिखाई दे रहे थे। उन्होंने पहले कई प्रमोशनल पोस्ट हटाकर क्रिकेट और परिवार को प्राथमिकता देने के संकेत दिए थे। अब तो यह विराट कोहली(Virat Kohli) खुद ही बता सकते हैं कि उनका यह अकाउंड डीएक्टिवेट हुआ है या किसी ग्लिच की वजह से दिखाई नहीं दे रहा है।
मेसी और रोनाल्डो के बाद विराट कोहली के थे इंस्टा पर सबसे ज्यादा फॉलोअर
विराट कोहली(Virat Kohli) की इंस्टाग्राम पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग थी। वह दुनियाभर की स्पोर्ट्स पर्सनेलेटिज में क्रिस्टियानो रोनाल्डो (650 मिलियन) और लियोनेल मेसी (500 मिलियन) के बाद फॉलो किए जाने वाले तीसरे सबसे बड़े एथलीट थे। कोहली के बाद लिस्ट में नेमार जूनियर हैं, जिनके 215 मिलियन फॉलोअर है। कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंड गायब होने से फैंस काफी परेशान हैं।
विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंड गायब होने पर फैंस के रिएक्शन
Virat Kohli after deactivating his Instagram account😢🙏❤️.. see more #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/RSPvwPhH0F
— 𝙑𝒊𝙣𝒂𝙮 𝙔𝒂𝙙𝒂𝙫 (@vinayyadav_73) January 30, 2026
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved