img-fluid

नवजोत सिंह सिद्धू की पोस्ट पर झूमे विराट कोहली के फैंस, सोशल मीडिया पर मचा हलचल

December 28, 2025

नई दिल्ली। विराट कोहली (Virat Kohli)इस समय भारतीय क्रिकेट  (Indian cricket)की दिल और धड़कन दोनों हैं। वह जब भी मैदान पर उतरते हैं तो पूरे स्टेडियम में फैंस की भरमार होती है और हर जगह सिर्फ कोहली और सिर्फ कोहली की ही गूंज सुनाई देती है। काफी लंबे समय से कोहली ने क्रिकेट के मैदान पर फैंस का मनोरंजन किया है, मगर वह अपने करियर के अंतिम पड़ाव(final stage) की ओर धीरे-धीरे कदम बढ़ा रहे हैं। यही वजह है कि उन्होंने टी20 और टेस्ट- दो फॉर्मेट (Test match excitement)को अलविदा भी कह दिया है। 37 साल के विराट अब सिर्फ वनडे क्रिकेट(ODI cricket, ) में ही एक्टिव हैं। कोहली को फैंस टी20 में उतना नहीं, टेस्ट में ज्यादा मिस करते हैं, क्योंकि उनके रहने से टेस्ट मैच रोमांच से भर जाता था।

भारतीय क्रिकेट के जाने माने सितारे नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में विराट कोहली को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जो इस समय खूब वायरल हो रही है। यह ‘कोहली पगलू’ पोस्ट फैंस का दिल जीत ले गई है।

नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी इस पोस्ट में लिखा कि अगर भगवान उन्हें एक विश मांगने का मौका देते हैं तो वह विराट कोहली की टेस्ट रिटायरमेंट वापस मांगेंगे। बता दें, विराट कोहली ने इसी साल इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।


 

नवजोत सिंह सिद्धू ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “अगर भगवान मुझे एक विश देते तो मैं कहता कि कोहली को रिटायरमेंट से वापस लाओ और उनसे टेस्ट क्रिकेट खिलवाओ। 1.5 अरब लोगों के देश को इससे ज्यादा खुशी और आनंद किसी और चीज से नहीं मिलेगा! उनकी फिटनेस 20 साल के लड़के जैसी है – वह खुद 24 कैरेट सोने के हैं।”
विराट कोहली ने 12 मई 2025 को आधिकारिक तौर पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने 123 टेस्ट खेलने के बाद अपने शानदार रेड-बॉल करियर को खत्म किया, जिसमें उन्होंने 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं।

Share:

  • ढाबे में बर्तन धोने से बॉलीवुड स्टार बनने तक, 150 रुपये कमाने वाला ये एक्टर आज 149 करोड़ की नेटवर्थ का मालिक

    Sun Dec 28 , 2025
    नई दिल्ली। आज हम आपको एक ऐसे एक्टर(actor) के बारे में बताने वाले हैं जिसने कभी फिल्मों को छोड़ ढाबे(Dhabas) में काम किया, लेकिन फिर किस्मत(Destiny) ने लिया यू टर्न और आज हैं करोड़ों के मालिक(Worth millions)। कभी ढाबे में बर्तन धोकर 150 रुपये कमाने वाले इस शख्स की कहानी आज लाखों लोगों के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved