img-fluid

विराट! देश को तुम्हारी जरूरत है, IND vs ENG मैच के बीच शशि थरूर की कोहली से भावुक अपील

August 04, 2025

नई दिल्‍ली । भारत और इंग्लैंड (India and England)के बीच ओवल(Oval) में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज(Test Series) के पांचवें और अंतिम मुकाबले (Final bouts)का नतीजा पांचवें और आखिरी दिन के लिए खिसक गया है। भारत को मैच जीतने के लिए 4 विकेट की जरूरत है और इंग्लैंड को 35 रनों की दरकार है। टीम इंडिया के पास टेस्ट सीरीज बराबर करने का मौका है। टीम इंडिया की मुश्किल घड़ी में सीनियर कांग्रेस नेता शशि थरूर विराट कोहली को मिस कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कोहली से भावुक अपील की कि वे टेस्ट क्रिकेट में वापसी करें।

शशि थरूर ने एक्स पर लिखा, “मैं इस सीरीज़ के दौरान कई बार विराट कोहली को मिस कर रहा था, लेकिन इस टेस्ट मैच में जितनी उनकी कमी महसूस हुई, उतनी कभी नहीं। उनकी हिम्मत, जोश, मैदान पर प्रेरणादायक मौजूदगी और जबरदस्त बल्लेबाज़ी शायद मैच का नतीजा ही बदल सकती थी। क्या अब भी उन्हें रिटायरमेंट से बाहर बुलाया जा सकता है? विराट, देश को तुम्हारी जरूरत है!”


गौरतलब है कि विराट कोहली ने इसी साल 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था, “टेस्ट क्रिकेट की सफेद जर्सी पहनना मेरे लिए बेहद व्यक्तिगत अनुभव रहा है। यह फॉर्मेट मुझे जीवन भर याद रहने वाले सबक सिखा गया है।” कोहली ने अपने संन्यास पत्र में यह भी कहा था कि उन्होंने इस फॉर्मेट को सब कुछ दिया और यह खेल उन्हें उससे कहीं ज़्यादा लौटा गया।

भारत और इंग्लैंड पांचवां टेस्ट

ओवल में खेले जा रहे मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम पांचवें टेस्ट में मजबूती से आगे बढ़ रही थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने दिन के आखिर में कसी हुई गेंदबाजी करके मैच में वापसी की है। हालांकि हैरी क्रूक और जो रूट के शानदार शतक ने भारत को झटका जरूर दिया है, लेकिन भारत के पास मैच में वापसी का पूरा मौका है। अब सोमवार को मैच का आखिरी दिन निर्णायक होने वाला है। इंग्लैंड इस सीरीज़ में पहले ही 2-1 से आगे है।

Share:

  • ओडिशा में सरकारी कर्मचारी के पास मिली अकूत संपत्ति, 44 प्लॉट, एक किलो सोना, 2 किलो चांदी, सवा करोड़ का बैंक बैलेंस...

    Mon Aug 4 , 2025
    भुवनेश्वर. सरकारी नौकरी (government employee) करने वाला एक सामान्य कर्मचारी कितना कमा सकता है ? क्या कोई मोटर वाहन निरीक्षक (MVI) अपनी सैलरी से 44 प्लॉट (44 plots), एक किलो सोना (one kg gold), दो किलो चांदी और सवा करोड़ रुपये का बैंक बैलेंस जोड़ सकता है ? ओडिशा का सतर्कता विभाग बौध जिले में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved