img-fluid

10 करोड़ एंड्रॉयड यूजर्स पर हुआ वायरस अटैक, ये ऐप्स चुरा रहे आपकी डिटेल्स

April 17, 2023

नई दिल्ली: एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स Google Play Store के जरिए अपने पसंदीदा ऐप्स को डाउनलोड करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक खतरनाक मालवेयर ने गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद लगभग 60 ऐप्स को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है? आप भी अगर इस बात से अब तक अनजान हैं तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस मालवेयर का नाम है Goldoson.

इस Goldoson मालवेयर को 60 एंड्रॉयड ऐप्स में पाया गया है, एक बात जो यहां गौर करने वाली है वह यह है कि हर एक ऐप को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने अपने डिवाइस में इंस्टॉल किया हुआ है. अब आपके ज़ेहन में ये सवाल उठ रहा होगा कि आखिर कौन-कौन से हैं वो ऐप्स जो इस मालवेयर से प्रभावित हुए हैं.

इन ऐप्स को मालवेयर ने बनाया निशाना
गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप्स जिन्हें Goldoson मालवेयर ने प्रभावित किया है उनमें Money Manager Expense & Budget, Swipe Brick Breaker के अलावा L.POINT with L.PAY आदि शामिल हैं. बता दें कि इनमें से 36 ऐसे ऐप्स हैं जिन्हें गूगल ने प्ले स्टोर पर बैन कर दिया है.


क्या करता है ये मालवेयर?
McAfee की रिसर्च टीम ने इस मालवेयर का पता लगाया है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये मालवेयर यूजर्स के निजी डेटा जैसे कि इंस्टॉल किए गए ऐप्स, जीपीएस लोकेशन, वाईफाई और ब्लूटूथ से जुड़े डिवाइस आदि से डेटा चुराने का काम करता है. यही नहीं, रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि ये मालवेयर बिना यूजर की परमिशन के बैकग्राउंड में एड्स पर क्लिक कर फ्रॉड करने का भी काम करता है.

बता दें कि जब भी यूजर जिस ऐप में Goldoson मालवेयर है उसे ओपन करता है तो लाइब्रेरी डिवाइस को रजिस्टर करती है और रिमोट सर्वर से इसके कॉन्फिगरेशन प्राप्त करता है. बता दें कि इस मालवेयर के कुछ पैरामीटर हैं जो इस बात को सेट करते हैं कि आखिर एड क्लिक फंक्शन को कितनी बार ट्रिगर करना है और कौन से डेटा को डिवाइस से चोरी करना है और कितनी बार करना है.

Share:

  • 'महाराष्ट्र भूषण अवार्ड' समारोह में लू लगने से अप्पासाहेब धर्माधिकारी के 12 अनुयायियों की मौत

    Mon Apr 17 , 2023
    नवी मुंबई । केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) द्वारा ‘महाराष्ट्र भूषण अवार्ड’ 2022 (‘Maharashtra Bhushan Award’ 2022) से सम्मानित किए जाने के बाद (After being Awarded) अप्पासाहेब धर्माधिकारी (Appasaheb Dharmadhikari) के 12 अनुयायियों (Followers) की लू लगने से (Due to Heatstroke) मौत हो गई (Died)। ‘महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार’ से सम्मानित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved