img-fluid

अगले इरफान खान कहे जाने पर डरे विशाल जेठवा, बोले- मैं इसे स्वीकार …

October 02, 2025

मुंबई। विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) यंग और टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। पिछले कुछ दिनों से वह अपनी फिल्म होमबाउंड को लेकर काफी चर्चा में हैं। इतना ही नहीं उन्हें अगला इरफान खान ( ( Irrfan Khan) ) तक कहा जा रहा है। इस कम्पैरिजन पर विशाल ने एक इंटरव्यू में कहा है कि यह एक ऐसी तारीफ है, जिसे वह एक्सेप्ट नहीं कर सकते हैं।

एक इंटरव्यू में जब विशाल से पूछा गया कि उन्हें फिल्म को लेकर अब तक की सबसे अच्छा कॉम्प्लिमेंट क्या मिला है, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘मुझे एक ऐसी तारीफ मिली, जिसे मैं स्वीकार नहीं कर सकता हूं। वह सुनने में तो अच्छा लगता है, लेकिन उसने मुझे अनकम्फर्टेबल कर दिया। आमतौर पर मैं फिल्म से रिलेटेड पोस्ट दोबारा शेयर करता हूं, लेकिन इस बार नहीं किया।’

इरफान से तुलना पर बोले



उन्होंने आगे कहा, ‘उसमें लिखा था- विशाल जेठवा- अगले इरफान खान। यह कहना बहुत बड़ी बात है, लेकिन मैं इससे डरा हुआ और अनकम्फर्टेबल भी था। मेरी तुलना इरफान खान से की जा रही है, मुझे इसका कोई राइट नहीं है।’
स्क्रीनिंग के दौरान रो पड़े थे

बता दें कि होमबाउंड की मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान विशाल रेड कार्पेट पर पैपराजी के सामने पोज देते हुए रो पड़े थे। बाद में उनकी मां उन्हें सांत्वना देती हुईं नजर आई थीं। सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायरल हुआ तो कई लोग अगला इरफान खान कहकर बुलाने लगे।
विशाल का करियर

दरअसल, इरफान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की और बाद में न सिर्फ बॉलीवुड में, बल्कि हॉलीवुड में भी काम किया। उसी तरह विशाल ने भी अपने करियर की शुरुआत टीवी शो से की थी। उन्होंने भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप, चौधरी अजय कृष्णा जैसे शो में काम किया। इसके बाद उन्हें फिल्मों में ब्रेक मिला। रानी मुखर्जी के साथ मर्दानी-2 में नजर आने के बाद अब एक्टर होमबाउंड में नजर आएंगे। इस फिल्म को ऑस्कर 2026 के लिए भारत की ओर से भी सेलेक्ट किया गया है।

Share:

  • कुलदीप यादव का फिर कटेगा पत्ता? एशिया कप में 17 विकेट लेने के बाद भी करना होगा इंतजार

    Thu Oct 2 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारतीय टेस्ट (Indian Test)कप्तान शुभमन गिल(Captain Shubman Gill) वेस्टइंडीज(West Indies) के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज(Test series) में टीम संयोजन को लेकर काफी दुविधा में हैं। गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हिंट दिया है कि टीम बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी को लेकर ज्यादा ध्यान दे रही है, ऐसे में घर पर भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved