
डेस्क। विष्णु मांचू (Vishnu Manchu) की अदाकारी वाली साउथ की फिल्म ‘कन्नप्पा’ (Kannappa) 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में विष्णु मांचू की अदाकारी की तारीफ हुई। हालांकि लोगों का इल्जाम है कि इस फिल्म में कमजोर वीएफएक्स (VFX) थे। इस पर अभिनेता विष्णु मांचू ने अपनी बात रखी है।
विष्णु मांचू हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस थे। यहां उन्होंने ‘कन्नप्पा’ की एडिटिंग (Aditing) और वीएफएक्स पर बात की है। गल्ट के मुताबिक उन्होंने कहा ‘संपादक, निर्देशक और मैंने फिल्म के कुछ बेहतरीन दृश्यों को नहीं लिया है क्योंकि हमारे पास वो वीएफएक्स नहीं थे, जिनकी हमने उम्मीद की थी।’
विष्णु मांचू ने कहा कि वह इस तरह की गलती को भविष्य में दोबारा नहीं दोहराएंगे। उन्होंने कहा ‘यह मेरे लिए बड़ा सबक है। यह ऐसा सबक है कि मैं इस तरह की गलती को दोबारा नहीं दोहराउंगा। हालांकि कुछ लोग फिल्म देखते हैं और उन्हें कमजोर वीएफएक्स का एहसास नहीं होता है। टीम खुश है कि इस पर लोगों का ध्यान नहीं जाता है।’
फिल्म ‘कन्नप्पा’ में थिन्नाडु नाम के एक शिकारी की कहानी दिखाई गई है। वह पहले नास्तिक होता है बाद में भगवान शिव का भक्त हो जाता है। फिल्म का निर्देश मुकेश कुमार सिंह ने किया है। फिल्म की कहानी विष्णु मांचू ने ही लिखी है। मोहन बाबू फिल्म के निर्माता हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved