
डेस्क: साउथ स्टार विष्णु मांचू (Vishnu Manchu) की मुमच अवेटेड फिल्म ‘कन्नप्पा’ (Kannappa) 27 जून, 2025 को यानी आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म के बड़े पर्दे पर आने से पहले, विष्णु मांचू को एक प्री-रिलीज़ इवेंट (Pre-Release Event) में देखा गया, जहां उन्होंने फिल्म की ओटीटी रिलीज़ प्लानिंग (OTT Release Planning) को लेकर खुलकर बात की थी. आजकल फिल्में रिलीज होने से पहले ओटीटी रिलीज के लिए खरीद ली जाती हैं. ओटीटी के मालिक बज में चल रही फिल्मों की शानदार कीमत भी लगाते हैं. मेकर्स भी फिल्मों के ओटीटी राइट्स सेल करके रिलीज से पहले ही करोड़ों का बिजनेस कर लेते हैं.
वहीं मीडिया से बात करते हुए विष्णु मांचू ने बताया कि उनकी फिल्म कन्नप्पा सिनेमाघरों में 10 सप्ताह पूरे करने के बाद ही ओटीटी पर रिलीज होगी. विष्णु मांचू ने कहा, “मेरे पास बहुत बड़ी फ्रीडम है, मेरी फिल्म 10 सप्ताह से पहले ओटीटी पर नहीं आएगी. यही मेरा सौदा है और भगवान की कृपा से, मेरे पास रिलीज का दबाव नहीं है. मेरा एकमात्र उद्देश्य दर्शकों को बेस्ट दिखाना है.”
‘कन्नप्पा’ थिन्नाडू नामक एक युवा शिकारी की कहानी है जो नास्तिक है. हालांकि, एक भाग्यशाली दिन पर, वह जंगल में एक शिव लिंगम की खोज करता है और मूर्ति पर प्रसाद चढ़ाता है. फिल्म इस बात पर केंद्रित है कि कैसे वह व्यक्ति हिंदू पौराणिक कथाओं से भगवान शिव का सबसे बड़ा भक्त बन जाता है. कन्नप्पा की कथा पौराणिक ग्रंथों पर आधारित है, जिसमें उस व्यक्ति के संत होने का उल्लेख है.
कन्नप्पा ने विष्णु मांचू जहां लीड रोल में नजर आएंगे वहीं, मोहन बाबू, आर सरथकुमार, अर्पित रांका, ब्रह्मानंदम, ब्रह्माजी, शिव बालाजी, कौशल मंदा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, रघु बाबू, प्रीति मुकुंदन और कई अन्य कलाकारों स्टारकास्ट में सामिल हैं. इस फैंटेसी एक्शन फिल्म में प्रभास, मोहनलाल, अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल जैसे सितारे कैमियो करते नजर आएंगे. प्रभास ऋग्वैदिक देवता रुद्र की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं और उनकी स्क्रीन टाइम लगभग 45 मिनट होगी.
वहीं अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल भगवान शिव और देवी पार्वती की भूमिका निभाएंगे. इसके अलावा मोहनलाल आदिवासी योद्धा किराता की भूमिका में नज़र आएंगे. ये फिल्म थिएटर में लग चुकी है और इसका क्लैश काजोल की फिल्म मां से हो रहा है. पहले दिन के आंकड़े ही ये बात साबित करेंगे कि कौन किसपर भारी पड़ेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved