
कोलकता। विश्वभारती विश्वविद्यालय में तोड़फोड़ की घटना पर भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि इससे गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की गरिमा को चोट पहुंची है। विश्वविद्यालय की गरिमा को नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बयानबाजी करने की जगह माफी मांगें। विजयवर्गीय पिछले दो दिनों से कोलकाता में हैं और विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा की समीक्षा बैठक का नेतृत्व कर रहे हैं।
विजयवर्गीय ने कहा कि मुख्यमंत्री को चाहिए कि इसमें मध्यस्थता करें और बीच-बचाव करें। हमेशा केंद्र से टकराना अच्छी बात नहीं है। केंद्र सरकार के किसी विभाग या संस्थान ने निर्णय लिया है और उससे ममता जी उससे सहमत नहीं हैं, तो सीधे मंत्रालय से बात करनी चाहिए। इस प्रकार तोड़फोड़ को बढ़ावा देना सही नहीं है। यह तो आराजकता वाली स्थिति है। प्रजातंत्र में इस तरह की बातों को हमेशा टालना चाहिए। उन्होंने कहा कि पता नहीं क्यों ममता जी और हमेशा टकराव व विध्वंस की बात करती हैं। रचनात्मक का कभी काम ही नहीं करती है। उन्होंने कहा कि विश्वभारती केवल बंगाल ही नहीं देश की धरोहर है। रवींद्रनाथ टैगोर ने इस विश्वविद्यालय को बनाया था। हम सभी का दायित्व है। विश्वविद्यालय और टैगोर की गरिमा को बचाकर रखें। इससे गरिमा को आघात पहुंचा है। मुख्यमंत्री को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved