img-fluid

वाराणसी एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी जीरो, दिल्ली में 500 उड़ानों में देरी, अगले कुछ दिन धुंध से राहत नहीं

December 23, 2025

नई दिल्ली. उत्तर भारत (North India) में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है. घना कोहरा (Dense fog), जहरीली स्मॉग और कड़ाके की ठंड ने जनजीवन के साथ-साथ हवाई यातायात (air traffic) को भी बुरी तरह प्रभावित किया है. वाराणसी से लेकर दिल्ली और पहाड़ी राज्यों तक मौसम की मार साफ दिखाई दे रही है, जहां विजिबिलिटी बेहद कम होने से उड़ानें प्रभावित हुई हैं और ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.

सोमवार को सूर्यास्त के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी में भारी गिरावट दर्ज की गई. विजिबिलिटी पूरी तरह शून्य बताई गई है, जिससे उड़ान संचालन पर असर पड़ा.


दिल्ली में चिंताजनक हालात
राजधानी दिल्ली में हालात और भी चिंताजनक नजर आए. शांति पथ और नीति मार्ग के आसपास जहरीली स्मॉग की मोटी परत छाई रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, इस इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 384 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है.

500 से अधिक उड़ानों में देरी
खराब मौसम और कम दृश्यता का सीधा असर दिल्ली एयरपोर्ट पर पड़ा. सोमवार को 500 से अधिक उड़ानों में देरी हुई, जबकि कम से कम 14 उड़ानें रद्द कर दी गईं. अधिकारियों के मुताबिक, रद्द की गई उड़ानों में 6 आगमन और 8 प्रस्थान शामिल हैं, जिनमें अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी हैं.

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) द्वारा संचालित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA) आमतौर पर रोजाना करीब 1,300 उड़ानों का संचालन करता है. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com के अनुसार, 500 से ज्यादा उड़ानों में औसतन 30 मिनट से अधिक की देरी हुई. पिछले कई दिनों से घना कोहरा देश के कई हवाई अड्डों पर संचालन में बाधा डाल रहा है.

उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की ठंड
मौसम का असर सिर्फ उड़ानों तक सीमित नहीं रहा. दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की ठंड दर्ज की गई. हालांकि कई जगहों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर रहा. दिल्ली में भी कुछ समय के लिए कोहरे के कारण विजिबिलिटी प्रभावित हुई.

27 दिसंबर तक उत्तर भारत के कई राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि 27 दिसंबर तक उत्तर भारत के कई राज्यों में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रहा, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहा. IMD के मुताबिक, सोमवार सुबह 8 बजे पालम में मध्यम कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटकर 150 मीटर रह गई थी, जो सुबह 9:30 बजे उथले कोहरे में 400 मीटर तक सुधर गई.

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
मौसम विभाग ने राहत की उम्मीद जताते हुए कहा है कि 25 दिसंबर, क्रिसमस के दिन दिल्ली में तापमान सामान्य के करीब रहने की संभावना है. इस दौरान आसमान साफ रह सकता है और सुबह हल्का कोहरा छाया रह सकता है.

पंजाब और हरियाणा में भी ठंड का असर
पंजाब और हरियाणा में भी ठंड का असर जारी रहा, हालांकि कई जगहों पर न्यूनतम तापमान मौसमी औसत से ऊपर दर्ज किया गया. अमृतसर में न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री, लुधियाना में 7.2 डिग्री दर्ज किया गया. हरियाणा में अंबाला का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री, हिसार 8.9 डिग्री और करनाल में 9 डिग्री रहा.

कश्मीर में हालिया वर्षा के चलते रात के तापमान में बढ़ोतरी और दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अगले 12 घंटों में फिर से बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई है. ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है.

पहाड़ी राज्यों का क्या है हाल?
हिमाचल प्रदेश में भी मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. स्थानीय मौसम विभाग ने भाखड़ा डैम के जलाशय क्षेत्र (बिलासपुर), ऊना जिले के कुछ हिस्सों और बल्ह घाटी (मंडी) में 26 दिसंबर तक सुबह और देर रात घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. शिमला मौसम कार्यालय ने 28 दिसंबर को ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है.

मौसम विभाग के अनुसार, 23 से 27 दिसंबर और फिर 28 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी व्यापक स्तर पर हो सकती है. वहीं 22 और 28 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.

Share:

  • धर्मेंद्र को यादकर इमोशनल हुए सलमान खान, बोले- ‘बहुत नेक इंसान हैं’

    Tue Dec 23 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) को यादकर इमोशनल हो गए। उन्होंने इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर दिवंगत एक्टर को इमोशनल ट्रिब्यूट दी। उन्होंने कहा, ‘मैंने अभी-अभी पिता समान इंसान को खो दिया, धरम जी।’ इसके बाद, सलमान ने बताया कि उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी पर धरम जी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved