
उज्जैन। महाकाल लोक के पहले चरण के कार्य हाल ही में प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को समर्पित किए हैं। इसके बाद दूसरे चरण के काम अगले 10 महीने में पूरे किए जाएंगे। महाकाल लोक में पर्यटक अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर लाईट एंड साउंड शो का आनंद ले सकेंगे। इतना ही नहीं लोग यहां रुद्रसागर में नौका में सवार होकर भ्रमण भी कर पाएंगे। बुधवार को कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रशासनिक संकुल के सभाकक्ष में महाकाल लोक के द्वितीय चरण के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए सहयोग के लिए सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की प्रशंसा की। कलेक्टर ने इसके बाद आने वाले दिनों में महाकाल लोक के रखरखाव और अन्य सुरक्षा से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। इस पर अधिकारियों ने बताया कि महाकाल लोक को स्मार्ट सिटी द्वारा जल्द ही महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को हस्तांतरित कर दिया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि महाकाल लोक में कुछ स्थानों पर लगे पत्थर खराब हो चुके हैं, उन्हें शीघ्र बदला जाए। त्रिवेणी मण्डपम में बैंच लगवाई जाए, पार्किंग स्थल पर साफ-सफाई और विद्युतीकरण का काम जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि महाकाल लोक में लगी मूर्तियों की कोटिंग कराई जाने के लिए जल्द टेंडर निकाले जाएं। जो लोग केवल महाकालेश्वर दर्शन करना चाहते हैं या फिर महाकाल लोक देखना चाहते हैं उनके लिए शिव स्तंभ से पार्टिशन किया जाए। केवल महाकाल लोक देखने के लिए आने वाले लोगों से नॉमिनल शुल्क लिया जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved