
नई दिल्ली। टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस का संयुक्त उपक्रम विस्तारा, 28 अगस्त से 30 सितंबर, 2020 तक दिल्ली और लंदन हीथ्रो के बीच विशेष, नॉन-स्टॉप उड़ानें संचालित करेगा, जो लंबी दूरी के अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में अपने मार्ग को स्थापित करेगा।
विस्तारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेस्ली थेंग ने एक बयान जारी कर कहा कि जैसे ही दुनिया एक विस्तारित वैश्विक लॉकडाउन के बाद चरणबद्ध तरीके से खुलने लगती है, ये विशेष उड़ानें हमें दोनों देशों के बीच यात्रा को सुविधाजनक बनाने का सौभाग्य प्रदान करेगी। हमें विश्वास है कि यात्री भारत और लंदन के बीच एकमात्र पांच सितारा एयरलाइन की उड़ान भरने के विकल्प की सराहना करेंगे, जो सुरक्षा और स्वच्छता के उच्चतम मानकों को भी पूरा करती है।
थैंग ने आगे कहा कि हमारे दूसरे बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर का आगमन हमारे बेड़े को और मजबूत बनाता है और विश्व स्तर पर विस्तार करने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। आधुनिक फ्लीट, विश्वस्तरीय केबिन उत्पादों और लंबे समय तक मार्गों पर उड़ान भरने के लिए ऑनबोर्ड सेवा के साथ एक भारतीय वाहक के लिए एक अंतर्निहित आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि हमारा ड्रीमलाइनर विमान हमें अपनी पेशकश को अलग करने और बाजार में प्रतिस्पर्धी बढ़त देने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि उड़ानों को भारत और यूके के बीच गठित द्विपक्षीय ‘ट्रांसपोर्ट बबल’ के हिस्से के रूप में पेश किया गया है। इस अवधि के दौरान, विस्तारा इन दो शहरों के बीच सप्ताह में एक बार उड़ान भरेगा – सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को। उन्होंने बताया/ कि दिल्ली से लंदन तक का एक रास्ता इकोनॉमी क्लास में 29,912 रुपये से शुरू होता है, प्रीमियम इकोनॉमी में 44,449 रुपये और बिजनेस क्लास में 77,373 रुपये से शुरू होता है। एयरलाइन दोनों दिशाओं में नॉन-स्टॉप उड़ान अनुभव प्रदान करने के लिए अपने ब्रांड-न्यू बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान को मार्ग पर तैनात करेगी।
उल्लेखनीय है कि विस्तारा जल्द ही पेरिस, फ्रांस और फ्रैंकफर्ट, जर्मनी के लिए इसी तरह की विशेष उड़ानें संचालित करने के लिए आवश्यक विनियामक स्वीकृतियां मांग रहा है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved