
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की विमानन सेवा प्रदाता कंपनी विस्तारा एयरलाइंस ने शुक्रवार को नई दिल्ली से लंदन हीथ्रो हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी।
एयरलाइन ने आज जारी किए गए एक वक्तव्य में कहा कि आज से एयरलाइन दो राजधानियों के बीच सप्ताह में तीन बार उड़ान भरेगी। भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच स्थापित “ट्रांसपोर्ट बबल” के अनुसार उड़ान का संचालन किया जा रहा है ,जो कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर दोनों देशों के बीच सीमित संख्या में उड़ानों के संचालन की अनुमति देगा। आज से शुरू विस्तारा नई दिल्ली-लंदन फ्लाइट का संचालन 24 अक्टूबर तक जारी रहेगा।
विस्तारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लेस्ली थंग ने एयरलाइंस की पहली लंबी दौड़ के अंतरराष्ट्रीय उड़ान के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि यह क्षण वैश्विक आसमान में एयरलाइन के विकास की शुरुआत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हालांकि उड़ान एक नियमित मार्ग उड़ान नहीं है, फिर भी कंपनी खुश है और अपनी पहली लंबी उड़ान सेवा का संचालन शुरू करने के लिए उत्साहित है।
उल्लेखनीय है कि मार्च में देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे थे, इसलिए वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर दिया गया था। हालांकि, पांच महीनों के बाद भी, भारत में मामलों की बढ़ती संख्या और कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान दुनिया के अन्य हिस्सों में संक्रमण बढ़ने के कारण हवाई यातायात की नियमित आवाजाही फिर से शुरू नहीं की जा सकी। इसने विभिन्न देशों की सरकारों को चुनिंदा एयरलाइंस के सहयोग से “ट्रांसपोर्ट बबल” की व्यवस्था को सीमित करने के लिए एयरलाइंस का सीमित संचालन शुरू किया। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved