मुंबई। विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) को लेकर चर्चा में हैं। बंगाल में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दिन विवाद (The Bengal Files, controversy) देखने को मिला था। विवेक अग्निहोत्री ने इसे लेकर नाराजगी भी जताई थी। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही कुछ लोग फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, कई लोगों को फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद आया है। अब विवेक अग्निहोत्री ने साफ किया है कि अगर बंगाल में फिल्म रिलीज को लेकर विरोध होता है तो वो उसके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे।
विवेक ने आगे कहा, “आप कुछ नहीं कर सकते हैं। हमने राजनेताओं को गरीब टीचर को थप्पड़ मारते देखा है। हमने कई गैर-कानूनी चीजें देखी हैं। अगर देश में कानून नहीं होगा तो गरीब आदमी क्या करेगा?”
‘अगर वो हमारा विरोध करते रहेंगे…’
विवेक ने कहा, “हम क्रिएटिव लोग हैं, आर्टिस्ट हैं। हम उनकी तरह लोगों को पीट नहीं सकते हैं। हम बस अपनी आवाजा उठा सकते हैं। अगर वो हमारा विरोध करते रहेंगे, मुझे अपनी अगली फिल्म के लिए कहानी मिल जाएगी।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved