img-fluid

रणबीर कपूर की एनिमल देखेंगे विवेक अग्निहोत्री, बोले- ‘सड़क पर दिन-रात…’

August 31, 2025

मुंबई। बॉलीबुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल (Animal) जब रिलीज हुई थी तब सोशल मीडिया पर उस फिल्म की काफी आलोचना हुई थी। फिल्म को महिला विरोधी बताया गया था। अब द बंगाल फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) से रणबीर कपूर की फिल्म एनमिल की आलोचना को लेकर बात हुई। उन्होंने कहा कि उन्होंने अबतक वो फिल्म देखी नहीं है, लेकिन वो ये फिल्म देखेंगे।उन्होंने कहा कि उस फिल्म जैसा किरदार सड़कों पर दिन-रात उन्हें दिखता है।



रणबीर की एनिमल देखेंगे विवेक
खास बातचीत में जब विवेक से एनमिल की आलोचना को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने इसपर कमेंट करने मना कर दिया। उन्होंने कहा, “ये आप वांगा साहब से पूछिए। ये उनकी फिल्म है, उनका विषय है। मेरे लिए ये उचित नहीं है कि मैं उनकी फिल्म पर कमेंट करूं। पर मैं जनरली आपको ये बता सकता हूं कि कुछ फिल्में जो हैं वो समाज में हो रही चीजों को दिखाती हैं।”

अगर फिल्म बनी है तो समाज में कुछ हो रहा होगा वैसा

विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा, “अगर एनिमल जैसी फिल्म आई है तो समाज में ऐसा कुछ हो रहा है। मैंने नहीं देखी है अभी वो फिल्म क्योंकि मैं अपनी फिल्मों में बिजी था और पहली फिल्म जो मैं देखूंगा फ्री होने के बाद वो एनमिल ही देखने वाला हूं।

विवेक ने कहा कि जो उन्हें उस फिल्म के किरदार के बारे में समझ आया है, वैसे किरदार तो सड़क पर उन्हें दिन-रात दिखते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पता नहीं है फिल्म खत्म कैसे होती है, मैसेज क्या देती है, लेकिन फिल्में बनती हैं क्योंकि समाज में कुछ हो रहा होगा तभी तो बन रही है, स्टोरी कहीं से तो उठती है।

Share:

  • Chandra Grahan 2025: सितंबर में इस दिन लगने वाला है चंद्र ग्रहण, जानें भारत में कब लगेगा सूतक

    Sun Aug 31 , 2025
    नई दिल्‍ली । ज्योतिषीय मान्यताओं के आधार पर वर्ष 2025 का सितंबर महीना अत्यंत खास(very special) रहने वाला है। इस महीने में जहां कई प्रमुख व्रत, त्योहार मनाए(celebrate festivals) जाने वाले हैं, तो वहीं एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना (Astronomical phenomenon)भी घटित होने वाली है। सितंबर में इस साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण लगने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved