मुंबई। बॉलीबुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल (Animal) जब रिलीज हुई थी तब सोशल मीडिया पर उस फिल्म की काफी आलोचना हुई थी। फिल्म को महिला विरोधी बताया गया था। अब द बंगाल फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) से रणबीर कपूर की फिल्म एनमिल की आलोचना को लेकर बात हुई। उन्होंने कहा कि उन्होंने अबतक वो फिल्म देखी नहीं है, लेकिन वो ये फिल्म देखेंगे।उन्होंने कहा कि उस फिल्म जैसा किरदार सड़कों पर दिन-रात उन्हें दिखता है।
अगर फिल्म बनी है तो समाज में कुछ हो रहा होगा वैसा
विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा, “अगर एनिमल जैसी फिल्म आई है तो समाज में ऐसा कुछ हो रहा है। मैंने नहीं देखी है अभी वो फिल्म क्योंकि मैं अपनी फिल्मों में बिजी था और पहली फिल्म जो मैं देखूंगा फ्री होने के बाद वो एनमिल ही देखने वाला हूं।
विवेक ने कहा कि जो उन्हें उस फिल्म के किरदार के बारे में समझ आया है, वैसे किरदार तो सड़क पर उन्हें दिन-रात दिखते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पता नहीं है फिल्म खत्म कैसे होती है, मैसेज क्या देती है, लेकिन फिल्में बनती हैं क्योंकि समाज में कुछ हो रहा होगा तभी तो बन रही है, स्टोरी कहीं से तो उठती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved