img-fluid

विवेक ओबेरॉय ने फिल्मों से दूर रहकर एक साल में कमाए 8500 करोड़, जानिए बिजनेस

July 06, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) अब फिल्मों में ज्यादा नजर नहीं आते। उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से थोड़ी दूरी बनाकर बिजनेस को अपनी जिंदगी का मेन फोकस बना लिया है। 20 साल से ज्यादा फिल्मों में काम करने के बाद अब वो एंटरप्रेन्योरशिप में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। एक्टर ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने पिछले एक साल में अपनी 12 कंपनियों के लिए करीब 8500 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है। इनमें से दो कंपनियां जल्द ही IPO लाने वाली हैं। विवेक ने ये भी बताया कि वो फिल्मों पर निर्भर नहीं रहना चाहते थे।

बिजनेस से करोड़ों कमा रहे हैं विवेक
एक इंटरव्यू में विवेक ने बताया कि उनका दिमाग बचपन से ही बिजनेस में था। उनके पिता एक्टर सुरेश ओबेरॉय को देखकर वो बहुत कुछ सीख पाए। विवेक ने कहा, “पापा हमेशा इन्वेस्टर रहे हैं। वो जमीन खरीदते-बेचते थे, और अच्छा पैसा कमाते थे। मेरी पहली समझदारी ‘जमीन’ से ही शुरू हुई। जब मैं 9 या 10 साल का था, वो अचानक कोई सामान लेकर आ जाते थे, कभी परफ्यूम, कभी इलेक्ट्रॉनिक्स। मैं बैग में भरकर घर-घर जाकर बेचता था। दिन के आखिर में वो मुझसे खाता मांगते और कहते कि मुनाफा रख लो, लेकिन जो खर्चा हुआ है वो मुझे वापस दो।”



फिल्म इंडस्ट्री पर विवेक ने कहा…
विवेक कहते हैं, “कुछ साल काम करने के बाद लगा कि मैं वहीं का वहीं घूम रहा हूं, जहां से चला था। मुझे ये अच्छा नहीं लग रहा था। ये अनुभव मुझे मजबूत नहीं बना रहा था। कुछ लोगों के साथ काम करना अच्छा लगा, लेकिन असली कोलैबोरेशन वही होता है जिसमें सामने वाला टैलेंट को मौका दे, सलाह दे, या सपोर्ट दे। इंडस्ट्री में ये सब काफी हद तक गायब था। या तो मैं निगेटिव सोच के दलदल में गिरता चला जाता, या फिर उसी दरवाजे से सिर मारना बंद करके कोई नया दरवाजा खोलता। और मैंने वही किया।”

बिजनेस से करोड़ों कमा रहे हैं विवेक
विवेक ने कहा कि उन्हें मोटा पैसा इन्वेस्ट करने में कोई दिक्कत नहीं है। उनकी सभी कंपनियों ने पिछले साल मिलकर एक बिलियन डॉलर से ज्यादा पैसा कमाया है। एक्टर ने कहा, ‘ये छोटा अमाउंट नहीं है। लेकिन असली बात ये है कि उस पैसे को सही दिशा में कैसे लगाया जाए और ग्रोथ को कैसे सुरक्षित रखा जाए। कहीं न कहीं सिलिकॉन वैली की सोच और मारवाड़ी माइंडसेट का मेल जरूरी है। ये शादी होनी ही चाहिए।”

Share:

  • हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर फिर दागी मिसाइल, एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम किया हमला

    Sun Jul 6 , 2025
    नई दिल्ली. इजरायली सेना (IDF) ने शनिवार को बड़ा दावा करते हुए कहा कि यमन (Yemen) की तरफ से इजरायल (Israel) की ओर एक मिसाइल (missile) दागी गई, जिससे कई इलाकों में सायरन बज उठे. इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम्स ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए मिसाइल को इंटरसेप्ट कर लिया. साथ ही, नागरिकों को गृह होम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved