img-fluid

फिल्म ‘रोजी’ में नजर आएंगे विवेक ओबेरॉय 

September 21, 2020
पलक तिवारी फिल्म ‘रोजी: द सैफरन चैप्टर’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। पलक तिवारी अभिनेता विवेक ओबेरॉय के प्रोडक्शन में बनने वाली पहली फिल्म से डेब्यू करेगी। फिल्म में विवेक ओबेरॉय भी नजर आएंगे। इस फिल्म को विशाल मिश्रा निर्देशित करेंगे, वहीं मंदिरा एंटरटेनमेंट और ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट इस फिल्म को प्रेरणा वी अरोड़ा के सहयोग से प्रस्तुत करेगी। निर्माताओं ने फिल्म ‘रोजी: द सैफरन चैप्टर’ का मोशन पोस्टर जारी किया। इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरू होगी। यह जानकारी फिल्म एंड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी।
तरण आदर्श ने ट्विटर पर मोशन पोस्टर शेयर कर लिखा-‘विवेक ओबेरॉय और पलक तिवारी की फिल्म ‘रोजी’ का मोशन पोस्टर जारी…फिल्मांकन 2020 से शुरू हो रहा है। फिल्म विशाल रंजन मिश्रा द्वारा निर्देशित है।  फिल्म को प्रेरणा वी अरोड़ा के सहयोग से मंदिरा एंटरटेनमेंट और ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट प्रस्तुत करेगी।’
तरण आदर्श ने लिखा-‘घोषणा…विवेक ओबेरॉय ‘रोजी’ में मुख्य किरदार में होंगे, श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इस फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू करेगी। फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2020 से शुरू होगी। फिल्म विशाल रंजन मिश्रा द्वारा निर्देशित है। फिल्म को प्रेरणा वी अरोड़ा के सहयोग से मंदिरा एंटरटेनमेंट और ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट प्रस्तुत करेगी।’
नए पोस्टर में पलक को एक ग्लैमरस अवतार में देखा जा सकता है, जबकि विवेक ओबेरॉय पृष्ठभूमि में दिख रहे हैं। पृष्ठभूमि में भूत और पेड़ पर कुछ पक्षी नजर आ रहा है। फिल्म की कहानी गुरुग्राम की सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में पलक तिवारी रोजी के किरदार में होगी, जो एक कॉल सेंटर में काम करने वाली लड़की है। यह फिल्म रोजी के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सैफरॉन बीपीओ के कर्मचारियों में से एक है और इस बीपीओ पर भूत-प्रेत का साया बताया जाता है। बीते दिनों फिल्म ‘रोजी’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हुआ था। पोस्टर में पलक ग्लैमरस लुक में नजर आ रही थी।

Share:

  • जानिए किस बात पर मनोज वाजपेयी ने जताया एतराज

    Mon Sep 21 , 2020
      नई दिल्ली। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता मनोज बाजपेयी का कहना है कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से आजकल हर चीज के बारे में राय मांगी जाती है, चाहे वह उनसे संबंधित हो या न हो। मनोज बाजपेयी ने कहा, ‘हम अभिनेता हैं और आप हमसे ऐसी चीजों के बारे में राय मांगते हैं, जिनके बारे में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved