
लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार स्मार्टफोन निर्माता कंपी Vivo ने अपने लेटेस्ट Vivo Y21 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Vivo Y21 एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जो कि ठीक-ठाक स्पेसिफिकेशन से लैस है। कंपनी ने इस फोन में मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर दिया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। वहीं, फोन की बैटरी 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन को खरीद के लिए Amazon पर उपलब्ध कराया गया है, जिसमें आपको दो कलर ऑप्शन और दो ही कॉन्फिग्रेशन प्राप्त होंगे।
Vivo Y21 फोन कीमत व उपलब्धता
Vivo Y21 स्मार्टफोन की कीमत भारत में 13,990 रुपये से शुरू होती है, जिसमें फोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मिलता है। वहीं, फोन के का 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,490 रुपये है। जैसे कि हमने बताया यह फोन दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, वो कलर्स हैं डायमंड ग्लो और मिडनाइट ब्लू। फोन की सेल Vivo India E-store, Amazon.in, Flipkart और अन्य रीटेल पार्टनर्स के जरिए भारत में शुरू कर दी गई है।
कैमरा और बैटरी फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी, 5,000एमएएच की है, जिसके साथ आपको 18 वॉट पास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी विकल्प के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, यूएसबी-टाइप सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved