img-fluid

Vivo ने लॉन्च किया 200MP टेलिफोटो लेंस वाला स्मार्टफोन, सेल्फी कैमरा भी 50MP का

May 15, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। स्मार्टफोन इंडस्ट्री (Smartphone Industry) में तहलका मचाते हुए वीवो (Vivo) ने अपने नए स्मार्टफोन ((Smartphone)- Vivo X100 Ultra को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट फोन 200 मेगापिक्सल (200 megapixels) के टेलिफोटो सेंसर से लैस है। कंपनी ने इस 1/1.4-inch ISOCELL HP9 सेंसर को सैमसंग के साथ मिलकर तैयार किया है। यह कैमरा 20x तक का जूम ऑफर करता है। फोन के फ्रंट में कंपनी 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा ऑफर कर रही है। वीवो का यह लेटेस्ट फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और पावरफुल स्नैपड्रैगन प्रोसेसर (Powerful Snapdragon processor) के साथ आता है। इसकी सेल 28 मई से शुरू होगी। आइए डीटेल में जानते हैं वीवो के इस नए फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।


फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 1440×3200 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का 2K डिस्प्ले दे रही है। यह E7 AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में अड्रीनो 750 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट ऑफर कर रही है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के Sony LYT-900 CIPA 4.5 लेवल गिंबल इमेज स्टेबिलाइजेशन वाले मेन कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 200 मेगापिक्सल का APO सुपर टेलिफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 80 वॉट की वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 30 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ओएस की बात करें, तो वीवो का यह नया फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Funtouch OS पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इस फोन में 3D अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस फोन में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दे रही है। बताते चलें कि कंपनी ने इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 6499 युआन (करीब 74,500 रुपये) है।

Share:

  • Moody's का अनुमान: चालू वित्त वर्ष में 6.6% की दर से बढ़ेगी भारत की इकोनॉमी

    Wed May 15 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। देश की इकोनॉमी (Country’s Economy) के 6.6 प्रतिशत की दर (Rate of 6.6 percent) से बढ़ने का अनुमान है। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज (Global rating agency Moody’s) ने चालू वित्त वर्ष के लिए यह अनुमान लगाया है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि तेज आर्थिक वृद्धि (Economic growth) के साथ मजबूत क्रेडिट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved