img-fluid

नवीन पटनायक के करीबी वीके पांडियन ने सक्रिय राजनीति से संन्यास लिया

June 09, 2024

भुवनेश्वर। बीजेडी नेता और पूर्व सीएम नवीन पटनायक के करीबी वीके पांडियन ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा, ‘मैंने खुद को सक्रिय राजनीति से अलग करने का फैसला किया है। अगर मैंने इस यात्रा के दौरान किसी को ठेस पहुंचाई हो, तो मुझे खेद है।’

वीके पांडियन ने बीजू जनता दल की लोकसभा और विधानसभा चुनावों में शर्मनाक हार के बाद ये फैसला किया है। पूर्व नौकरशाह पांडियन ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘राजनीति में शामिल होने का मेरा इरादा केवल नवीन बाबू की सहायता करना था और अब मैं जानबूझकर सक्रिय राजनीति से खुद को अलग करने का फैसला करता हूं।’


वीके पांडियन ने कहा, ‘मुझे खेद है कि अगर प्रचार अभियान में बीजद की हार में मेरी कोई भूमिका रही हो। मैं इसके लिए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं सहित पूरे बीजू परिवार से माफी मांगता हूं।’

बता दें कि पांडियन को नवीन पटनायक के संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देखा जाता था। पटनायक ने हालही में संपन्न चुनावों में बीजद की चौंकाने वाली हार के बाद उनकी कड़ी आलोचना की थी। हालांकि, पटनायक ने शनिवार को दोहराया था कि पांडियन उनके उत्तराधिकारी नहीं हैं और ओडिशा के लोग तय करेंगे कि उनका उत्तराधिकारी कौन होगा।

Share:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने दिल्ली पहुंचे श्रीलंका और मालदीव के राष्ट्रपति

    Sun Jun 9 , 2024
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह (Swearing-in ceremony of Prime Minister Narendra Modi) में शामिल होने (To Attend) श्रीलंका और मालदीव के राष्ट्रपति (Presidents of Sri Lanka and Maldive) दिल्ली पहुंचे (Reached Delhi) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए श्रीलंका के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved