
डेस्क: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले SIR का मुद्दा को लेकर चल रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक में इसका विरोध देखने को मिल रहा है. लोकसभा में भी विपक्ष की तरफ से सरकार और चुनाव आयोग (Election Commission) पर वोट चोरी (Vote Theft) के आरोप लगाए गए. यही कारण है कि बढ़ते हंगामे और विरोध के कारण सदन को 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा था.
चुनाव आयोग की तरफ से 243 बिहार विधानसभा क्षेत्रों के 90,817 मतदान केंद्रों के लिए वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी किया जाएगा. 38 जिलाधिकारियों की तरफ से ये ड्राप्ट सभी राजनीतिक दलों को दिया जाएगा. इसके साथ ही वेबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट रोल अपलोडिंग का काम कल रात से चल रहा है. बिहार के कई ऐसे इलाके हैं, जहां पर यह वेबसाइट पर अपलोड हो गया है.लेकिन कई ऐसे इलाके हैं जहां अपलोडिंग की प्रक्रिया चल रही है. कोई भी व्यक्ति अपने नाम को इलेक्शन कमीशन के वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकता है कि उसका नाम ड्राफ्ट में है या नहीं. यदि उसका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नहीं है तो वह आपत्ति दर्ज करके अपना नाम ऐड करवा सकता है, लेकिन इसके लिए उसे सभी तरह के दस्तावेज पेश करने होंगे.
यदि किसी को लगता है कि किसी गलत आदमी का नाम वोटर लिस्ट में ऐड हो गया है तो उसे लेकर भी वह आपत्ति दर्ज कर सकता है. इलेक्शन कमीशन ने इसके लिए सभी जिलों को दिशा निर्देश जारी किया है कि वह आपत्ति और अनापत्ति के निपटारों के लिए बाकायदा कम्युनिटी हॉल जैसे बड़े जगहों का चयन करें, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों की शिकायतों का निपटारा किया जा सके.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved