img-fluid

प्रदेशभर के 50 हजार सरकारी कर्मचारियों सहित बाहर नौकरी कर रहे मतदाता नहीं डाल सकेंगे वोट

July 05, 2022

विभाग ने नहीं ली सुध, कोई व्यवस्था नहीं

इंदौर। प्रदेशभर में नौकरी कर रहे 50 हजार से अधिक सरकारी कर्मचारी, जिनकी पोस्टिंग अपने क्षेत्रों से दूरदराज इलाकों में हैं, वे अपने मतदान का प्रयोग नहीं कर सकेंगे, वहीं इनके साथ प्राइवेट नौकरी कर रहे शहर के कई युवक-युवतियां भी अपना मतदान के हक का प्रयोग नहीं कर सकेंगे।


प्रदेशभर के कई कर्मचारी, जो दूसरे प्रदेशों के शहरों व गांवों में तैनात हैं और जिनका वोटर कार्ड उनके जन्मक्षेत्र से ही बना है, उन्हें पार्षद और महापौेर चुनने का अधिकार इस बार भी नहीं मिल सका है। विभाग ने पोस्टल ैबैलेट के माध्यम से मतदान में ड्यूटी कर रहे 15 हजार कर्मचारियों को अधिकार दिया, लेकिन उन प्रदेशभर के 50 हजार सरकारी कर्मचारियों को भूल गया, जो यहीं से हैं, लेकिन उन्हें अपनी नौकरी करने के लिए दूसरे क्षेत्रों में रहना पड़ रहा है, वहीं प्राइवेट नौकरी कर  रहे हजारों युवक-युवतियां भी अपने मतदान के अधिकार से वंचित रह जाएंगे। आधे दिन का अवकाश घोषित होने के बावजूद भी वे अपने क्षेत्रों में जाकर मतदान नहीं कर सकेंगे। ज्ञात हो कि शहर के कई युवक-युवतियां पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली जैसे बड़े शहरों में नौकरी कर रहे हैं, वहीं कई मजदूर इस समय खेतों में बोवनी करने की दिहाड़ी में व्यस्त हैं।

 

Share:

  • ठाकरे फैमिली पर नरम, उनके समर्थकों पर गरम...शिंदे का ये रुख दांव या मजबूरी?

    Tue Jul 5 , 2022
    नई दिल्ली: महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच शह-मात का खेल अभी थमा नहीं है. विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव जीतने के बाद एकनाथ शिंदे गुट उद्धव खेमे के शिवसेना विधायकों को व्हिप का पालन न करने के लिए अयोग्य घोषित कराना चाहता है, लेकिन पार्टी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved