img-fluid

फिलीपींस में आज मध्यावधि चुनाव के लिए वोटिंग…, पूर्व राष्ट्रपति जेल से ही लड़ रहे चुनाव

May 12, 2025

मनीला। फिलीपींस (Philippines) में आज मध्यावधि चुनाव (Midterm Elections) के लिए मतदान (Voting) होने जा रहा है। पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते (Former President Rodrigo Duterte) भी चुनाव मैदान में हैं और दावाओ शहर के मेयर (Davao City Mayoralty) पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। गौरतलब है कि रोड्रिगो दुतेर्ते बीती मार्च से ही अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय की हिरासत में हैं। यह मध्यावधि चुनाव दुतेर्ते परिवार की साख के लिहाज से बेहद अहम है।


मानवता के खिलाफ अपराध मामले में हिरासत में हैं पूर्व राष्ट्रपति
पूर्व राष्ट्रपति दुतेर्ते को अवैध ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में मानवता के खिलाफ अपराध और उनके राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान फिलीपींस में हजारों लोगों की मौत जैसे गंभीर आरोप हैं। इनके चलते ही उन्हें हिरासत में लिया गया है, लेकिन अभी ट्रायल शुरू नहीं हो सका है। अब मध्यावधि चुनाव में दुतेर्ते ने दावाओ शहर के मेयर का चुनाव लड़ने का फैसला किया है। दावाओ शहर को दुतेर्ते परिवार का गढ़ माना जाता है और राष्ट्रपति बनने से पहले भी दुतेर्ते दावाओ शहर के मेयर के पद पर आसीन थे। फिलीपींस में कानून है कि हिरासत में मौजूद और गंभीर आरोपों का सामना कर रहे उम्मीदवार भी चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन अगर वे दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें पद छोड़ना पड़ता है और साथ ही उन्हें भविष्य में चुनाव लड़ने से भी प्रतिबंधित कर दिया जाता है।

18 हजार के करीब सीटों के लिए मतदान
फिलीपींस में आज 18 हजार के करीब राष्ट्रीय और स्थानीय सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इनमें सीनेट के 24 सदस्यों, प्रतिनिधि सभा के 317 सदस्यों और विभिन्न प्रांतों और शहरों, नगर पालिकाओं के विभिन्न पद शामिल हैं। इस चुनाव में दुतेर्ते की बेटी और फिलीपींस की उपराष्ट्रपति सारा दुतेर्ते के राजनीतिक भविष्य का भी फैसला हो सकता है। दरअसल सारा दुतेर्ते के खिलाफ सीनेट में महाभियोग की कार्रवाई चल रही है क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्दीनांद मार्कोस जूनियर की हत्या की साजिश में रची। साथ ही सारा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। हालांकि सारा ने आरोपों से इनकार किया है और कहा कि उनके राजनीतिक विरोधियों ने उन्हें तबाह करने के लिए यह मामला फैलाया है।

Share:

  • भारत-पाक सीज फायर के बाद आज शेयर बाजार में बढ़त के आसार, 25000 के लेवल तक पहुंचा सकता है निफ्टी

    Mon May 12 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच पूर्ण और सीज फायर (cease fire) की घोषणा के बाद सोमवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के प्रमुख सूचकांकों में उछाल की उम्मीद है। सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) 50 के सकारात्मक शुरुआत के आसार हैं, क्योंकि दोनों देशों के बीच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved