
पटना। बिहार (Bihar) नगरपालिका आम चुनाव (Municipal General Election) और उपचुनाव (By-Election) में चुनाव आयोग ने पहली बार मोबाइल ऐप (Mobile App) के जरिए वोटिंग (Voting) कराई है। यह देश में पहला मौका है, जब मतदाताओं (Voters) ने घर बैठे मोबाइल ऐप के जरिए वोट डाले हैं। शनिवार को हुए मतदान में विदेश में बैठे कई भारतीय नागरिक (Indian Citizen) भी शामिल हुए। इन लोगों ने अपने पसंदीदा उम्मीदवार को मोबाइल फोन के जरिए वोट दिया। नगरपालिका आम चुनाव और उपचुनाव को मिलाकर औसतन 69 प्रतिशत इ-वोटिंग हुई।
ई-वोटिंग की सुविधा उन लोगों के लिए थी, जिन्हें मतदान केंद्रों तक पहुंचने में दिक्कत होती है, जैसे बुजुर्ग, दिव्यांग, गर्भवती महिलाएं और प्रवासी लोग। इस सुविधा का फायदा सिर्फ उन्हीं को मिला जिन्होंने पहले से रजिस्ट्रेशन कराया था।
बिहार नगरपालिका आम चुनाव चुनाव में कुल 136 सीटों के लिए 489 बूथों पर वोट डाले गए। इनमें 84 वार्ड पार्षद, 6-6 उप मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद की सीट शामिल है। वोटों की गिनती 30 जून को होगी। पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल की वार्ड नंबर-8 निवासी विभा कुमारी देश की पहली ई मतदाता बनीं। वहीं, पुरुष मतदाताओं में वार्ड नंबर-1 के मुन्ना कुमार देश के पहले मतदाता बने, जिन्होंने ई वोटिंग की।
बिहार नगरपालिका आम चुनाव में शनिवार को 96 पदों के लिए और उपचुनाव में 40 पदों के लिए वोटिंग कराई गई। इस बार घर बैठे वोट डालने का विकल्प भी था। इसके तहत आम चुनाव में जितने मतदाताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था उनमें 80.60% मतदाताओं ने वोट डाले। वहीं, उपचुनाव में 58.38 प्रतिशत मतदाताओं ने मोबाइल फोन के जरिए वोट किया। आम चुनाव और उपचुनाव को मिलाकर औसतन 69.49 प्रतिशत मतदान मोबाइल के जरिए हुआ।
बिहार नगरपालिका चुनाव में ई-वोटिंग के लिए कुल 51 हजार 155 मतदाताओं ने पंजीकरण कराया था। इनमें 26038 पुरुष और 25117 महिलाएं शामिल थीं। सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन बक्सर में 13147 लोगों ने कराया था। मतदान के बाद आयोग कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक कुमार ने बिहार एवं देश के लिए इसे बड़ी उपलब्धि बताया। नगर निकाय चुनाव में ऑनलाइन एवं सामान्य प्रक्रिया के तहत कुल 62.41 प्रतिशत मतदान हुआ।
ऐप-आधारित मतदान के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 22 जून थी। केवल वे ही मतदाता के पात्र थे, जिन्होंने पहले से पंजीकरण कराया था। दुबई और कतर में रहने वाले प्रवासी मतदाताओं ने भी वोटिंग की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved