
नई दिल्ली। देश (Country) के अंदर तीन संसदीय (three parliamentary) व 30 विधानसभा (Assembly) क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव (by-election) के लिए चुनाव आयोग (election Commission) ने अपना कार्यक्रम जारी कर दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई (news agency ani) के मुताबिक इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में 30 अक्तूबर को उपचुनाव कराए जाएंगे।
बता दें, केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नागर हवेली व दमन एवं दीव के अलावा मध्यप्रदेश व हिमाचल प्रदेश की लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। इसके अलावा अलग-अलग राज्यों की 30 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव कराए जाने हैं।
दो नवंबर को मतगणना
इन सभी सीटों पर 30 अक्तूबर को चुनाव के बाद दो नवंबर को मतगणना कराई जाएगी। इसको लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

प.बंगाल में 30 सितंबर को उपचुनाव
चुनाव आयोग के इस कार्यक्रम से पहले पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है। यहां 30 सितंबर को मतदान होना है। इसे ठीक एक महीने बाद तीन संसदीय व 30 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved