
इन्दौर सहित एमपी में गिद्धों की गणना का टाइम टेबल तय
इस माह में 17, 18, 19 और अप्रैल में 29 तारीख को होगी
इन्दौर। इस नए साल में इंदौर (Indore) सहित मध्यप्रदेश (MP) के सभी वनमण्डलों में गिद्धों (Vulture) की गणना का टाइम टेबल सहित तारीख़ तय हो गयी है । सारे वन मण्डलों में फरवरी में लगातार 3 दिन और अप्रैल माह में 1 दिन गणना की जाएगी। इंदौर सहित प्रदेश के सारे वन मण्डलों में गिद्धों की गिनती तय तारीखों और तय समय पर एक साथ की जाएगी।
इंदौर रालामण्डल अभ्यारणय के एसडीओ योहान कटारा ने बताया कि इस फरवरी माह में गिद्धों की गिनती 17 से शुरू होकर 18 और 19 तारीख तक चलेगी इसके अलावा अप्रैल माह में सिर्फ एक दिन 29 अप्रैल को गणना होगी । गणना के पहले वन विभाग के कर्मचारियों और , अधिकारियों सहित स्थानीय बर्ड लवर्स एनजीओ को गिद्धों की गिनती करने की ट्रेनिंग देने का सिलसिला शुरू हो गया है। इंदौर में यह ट्रेनिंग वन विभाग के मुख्यालय नवरतन बाग में दी जा चुकी है। इंदौर सहित मध्यप्रदेश के सारे वन मण्डलों में मौजूद गिद्धों की गिनती करवाना और सभी जगह गिने गए गिद्धों के आंकड़े जुटा कर उसकी फायनल रिपोर्ट बनाने की जिम्मेदारी वन विहार राष्ट्रीय उद्यान को दी गई है ।
पिछले साल इंदौर में 86 गिद्ध मिले थे
पहले गिद्धों की गणना, हर 2 साल में की जाती थी मगर कोरोना काल के बाद गिद्धों की गणना 2021 में हुई थी तब इंदौर वन मण्डल में गिद्धों की संख्या 117 बताई गई थी। इसके बाद पिछले साल 2024 में गणना की गई तब गिद्धों की संख्या 86 बताई गई थी।
गणना में उड़ते हुए गिद्ध शामिल नहीं
गिद्धों की गणना के लिए सभी वनमंडल के वन कर्मियों को ट्रेंनिग दी जाती है। गिद्धों की गिनती के लिए चिन्हित जगहों पर सुबह 6 बजे के पहले पहुंचना होता है। गणना 8 बजे तक की जाती है। गिद्धों की गणना में सिर्फ जमीन या पेड़ों पर बैठे गिद्धों को ही शामिल किया जाता है। उड़ते हुए गिद्धों की गिनती नहीं की जाती । गिद्ध गणना के दौरान गिनती के लिए उनकी तस्वीरें भी ली जाती है, जिससे पता चल सके कि गिनती में शामिल गिद्ध कौन-सी प्रजाति के हंै।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved