img-fluid

बॉक्स ऑफिस पर वेड तो ओटीटी पर छाई मिस्टर मम्मी, रितेश देखमुख ने इन फिल्मों को चटाई धूल

January 17, 2023

मुंबई। रितेश देशमुख की गिनती बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में होती है। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम किए 10 साल से भी ज्यादा समय बीत गया। इतने वर्षों में उन्होंने ऑडियंस को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। हालांकि, साल 2022 में कई ऐसी फिल्में रिलीज हुईं, जो बड़े पर्दे पर सफल नहीं हो पाईं। लेकिन यह फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आते ही छा गईं। इन फिल्मों मे से एक है रितेश देशमुख की’मिस्टर मम्मी’।

हाल ही में नेटफ्लिक्स ने टॉप 10 मूवीज की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 9 इंडियन फिल्मों ने टॉप 10 में जगह बनाई है। इसके अलावा सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज को भी नेटफ्लिक्स ने टॉप 10 में शामिल किया है।

छा गई रितेश देशमुख की फिल्में
30 दिसंबर को रितेश देशमुख की डायरेक्टोरियल डेब्यू मराठी फिल्म ‘वेड’ रिलीज हुई। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी तगड़ी कमाई कर रही है कि यह मराठी इंडस्ट्री की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है। एक ओर रितेश देशमुख की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर रही है, तो दूसरी ओर पिछले साल ही रिलीज हुई ‘मिस्टर मम्मी’ नेटफ्लिक्स पर कमाल कर रही है।


नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म 13 जनवरी, 2023 को रिलीज हुई, जबकि थिएटर में ‘मिस्टर मम्मी’ 18 दिसंबर, 2022 को रिलीज हुई थी। नेटफ्लिक्स द्वारा जारी की गई लिस्ट में मिस्टर मम्मी को दूसरे पायदान में रखा गया है। पहले नंबर पर तमिल की ‘वारालारू मुक्कियम’ है। यह रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन और कहानी संतोष राजन ने लिखा है।

टॉप 10 में कुल इन फिल्मों ने मारी बाजी

  1. वारालारू मुक्कियम
  2. मिस्टर मम्मी
  3. द क्रूड्स- ए न्यू एज
  4. थाई मसाज
  5. गट्टा कुश्ती
  6. कांतारा (हिंदी)
  7. मिली
  8. आरआरआर (हिंदी)
  9. डबल एक्सएल
  10. डॉक्टर जी

Share:

  • धर्म के मामले में किसी को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए - नीतीश कुमार

    Tue Jan 17 , 2023
    पटना । बिहार के मुख्यमंत्री (Chief minister of Bihar) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि धर्म के मामले में (In the Matter of Religion) किसी को (Anyone) हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए (Should Not Interfere) । वे शिक्षा मंत्री डॉ. चंद्रशेखर द्वारा रामचरितमानस को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved