img-fluid

Wedding Anniversary : शाहरुख खान और गौरी खान की शादी के 29 साल पूरे

October 25, 2020

मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान कई दशकों से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। शाहरुख खान का दिल उनकी पत्नी गौरी खान है। आज दोनों की शादी के 29 साल पूरे हो गए हैं। शाहरुख और गौरी ने 25 अक्टूबर 1991 को शादी की थी। दोनों अपने लक्ष्यों को पूरा करते आ रहे हैं। शाहरुख खान ने एक बार कहा था कि वह गौरी खान के लिए फिल्में भी छोड़ सकते हैं।

शाहरुख खान ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था अगर उनसे करियर और पत्नी के बीच चुनाव करना पड़ा, तो वह फिल्में छोड़ देंगे और गौरी को चुनेंगे। शादी के 29 साल पूरे हो गए हैं। उनके तीन बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम है। पूरा परिवार इन दिनों दुबई है, क्योंकि इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) चल रहा है। शाहरुख खान आईपीएल टीम कोलकाला नाइट राइडर्स के सह-मालिक हैं।

गौरी और शाहरुख खान के तीन दशक साथ बिताने और शादी की सालगिरह पर उनके फैंस और फॉलोवर्स ट्विटर बधाई दे रहे हैं और उनसे जुड़ी यादों, तस्वीरों और वीडियो को शेयर कर रहे हैं। इसके साथ ही हैशटैग के साथ एसआरके गौरी के 29 साल ट्रेंड करवा रहे हैं।

Share:

  • नेताओं ने रैली और सभाओं में उड़ाई नियमों की धज्जियां

    Sun Oct 25 , 2020
    चुनाव में भूले कोरोना की गाइड लाइन, दो हजार से ज्यादा लोगों पर केस भोपाल। मप्र में जिन 28 सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं, वहां आचार संहिता का उल्लंघन और कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन नहीं हो रहा है। अब तक ऐसे 124 मामलों में 2087 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved