img-fluid

नवलखा बस स्टैंड शिफ्ट करने के लिए और एक महीने का इंतजार

May 14, 2025

कोर्ट मे तारीख आगे बढ़ी, सरवटे की 250 बसें भी लगा रही जाम
इंदौर। नवलखा बस स्टैंड (Navlakha bus stand) से संचालित होने वाली बसों (Bus) के संचालकों (Operators) और प्रशासन (Administration) के बीच चल रही उठापटक थमने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ प्रशासन नवलखा बस स्टैंड को नायता मुंडला बस स्टैंड (Nayata Mundla Bus Stand) और आईएसबीटी (ISBT) से संचालित करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है, लेकिन अभी प्रशासन को एक महीने और इंतजार करना पड़ सकता है। नवलखा बस स्टैंड संचालकों की कल कोर्ट में होने वाली सुनवाई की तारीख आगे बढ़ गई है। अब लगाए गए स्टे पर फैसला लगभग एक महीने बाद ही संभव हो सकेगा।



शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कलेक्टर आशीषसिंह अब सख्ती के मूड में हैं। सरवटे बस स्टैंड सहित नवलखा, तीन इमली, रिंग रोड से संचालित हो रही बसों को नए बस स्टैंड पर स्थानांतरित करने की तैयारी कर रहे हैं, जिसके लिए विकल्प तलाशते हुए उन्होंने सरकारी जमीनों पर पार्किंग व्यवस्था शुरू करने की पहल की है। लेकिन इसके बावजूद शहरों में बसों की एंट्री बंद नहीं हो रही है। ज्ञात हो कि नवलखा बस स्टैंड को शिफ्ट करने के लिए कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए थे। उसके बाद यहां के संचालक हाईकोर्ट की शरण में पहुंच गए थे। कल इनकी सुनवाई की जाना थी, लेकिन कोर्ट ने अगली तारीख देते हुए मियाद बढ़ा दी है। ज्ञात हो कि 15 मई से कोर्ट के एक महीने के ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू हो जाएंगे। इस आधार पर लगभग प्रशासन को इतना ही लंबा इंतजार करना होगा। नवलखा से लगभग हर रोज 90 बसों का संचालन होता है, वहीं तीन इमली से लगभग 300 से अधिक बसें चलती हैं, जबकि सरवटे बस स्टैंड से 430 बसों की आवाजाही होती है।

Share:

  • इंदौर अब सुरक्षित नहीं, 4 माह में 93 रेप और 245 अपहरण

    Wed May 14 , 2025
    इंदौर। शहर (Indore) में अन्य अपराधों (Crimes) के साथ रेप और अपहरण (kidnappings) के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इस साल चार माह (4 months) में जहां रेप के 93 केस दर्ज हुए, वहीं अपहरण के 245 मामले दर्ज हुए हैं। शहर में यूं तो हर प्रकार के अपराध तेजी से बढ़ रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved