img-fluid

‘सुबह 4 बजे उठो, 36 सेकंड में 2 वोटर मिटाओ और फिर…’, वोट चोरी को लेकर राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर फिर लगाए आरोप

September 19, 2025

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) वोट चोरी (Vote Theft) मामले को लेकर मोदी सरकार (Modi Goverment) और चुनाव आयोग (Election Commission) पर लगातार हमलावर हैं. लोकसभा में नेता विपक्ष ने गुरुवार (18 सितंबर, 2025) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई गंभीर आरोप लगाए थे. आज शुक्रवार को एक बार फिर उन्होंने अपना एक प्रेजेंटेशन शेयर करते हुए नए सिरे से सवाल उठाए हैं.


कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर कर सरकार और चुनाव आयोग को फिर से कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि सुबह 4 बजे उठो, 36 सेकंड में 2 वोटर मिटाओ, फिर सो जाओ. इस तरह भी वोट चोरी हुई है.

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा और चोरों को बचाता रहा. इससे पहले उन्होंने गुरुवार को 31 मिनट के प्रजेंटेशन में वोट चोरी के आरोप लगाए और सबूत दिखाने का दावा किया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जानबूझकर कांग्रेस के वोटों को निशाना बना रहा है और उनके नाम डिलीट कर रहा है.

Share:

  • 'PM मोदी चाहते तो ट्रंप की बेइज्जती नहीं होती, लेकिन...', भारत-PAK सीजफायर पर इस शख्स ने कह दी बड़ी बात

    Fri Sep 19 , 2025
    डेस्क: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान मध्यस्थता कराने के डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) दावों को भारत (India) ने बार-बार खारिज किया है. इसे लेकर यूरेशिया अध्यक्ष इयान ब्रेमर (Eurasia President Ian Bremmer) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि अगर वह ट्रंप के दावों को मान लेते तो अमेरिकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved