img-fluid

कम कीमत में खरीदना है दमदार 5जी फोन? तो बेस्ट ऑप्शंस हैं ये स्‍मार्टफोन्‍स, फीचर्स भी कमाल

October 22, 2022

नई दिल्‍ली। भारत (India) में 5G सर्विस को धूम-धड़ाके (fanfare) के साथ लांच कर दिया गया है और ग्राहकों को अब इस सर्विस को इस्तेमाल करने का इंतजार है क्योंकि अभी यह पूरी तरह से मिलने शुरू नहीं हुई है. आपको बता दें कि 5जी सर्विस का बेहतरीन एक्सपीरियंस लेने के लिए आपके पास एक 5G स्मार्टफोन (5G Smartphones ) होना बेहद जरूरी है और अगर आप एक ऐसा ही फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए मार्केट के सबसे किफायती 5G फोंस लेकर आए हैं जो आपके बजट (Budget) में आसानी से फ्री रहेंगे.

Samsung Galaxy M33 5G स्‍मार्टफोन :
ये एक प्रीमियम दिखने वाला स्मार्टफोन है जो हाल ही में लॉन्च हुआ है. इसमें 6.58 इंच का डिस्प्ले मिलती है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. इसमें ग्राहकों Exynos को 1280 प्रोसेसर मिलता है. इसकी कीमत 16,999 रुपये है.


Poco X4 Pro 5G स्‍मार्टफोन :
इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ ही 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है. इसमें 6.67 इंच का 120Hz डिस्प्ले मिलता है. कैमरा की बात करें तो इसके रियर में 64MP प्राइमरी ट्रिपल कैमरा सेटअप और 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है जिसकी कीमत 16,999 रुपये है.

Realme 9 Pro स्‍मार्टफोन :
ये एक पॉपुलर स्मार्टफोन है जिसे ग्राहक बजट रेंज में खरीद सकते हैं. इसमें 6.6 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और बात करें अगर प्रोसेसर की तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर दिया गया है. कीमत की बात करें तो ग्राहक इसे 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Oppo K10 स्‍मार्टफोन :
ये एक दमदार डिजाइन वाला स्मार्टफोन है जिसमें 6.56 इंच का डिस्प्ले मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. इसमें MediaTek Dimensity 810 5G प्रोसेसर मिलता है. स्मार्टफोन में दमदार 5,000mAh की बैटरी और 33W चार्जर मिलता है. इसकी कीमत 16,499 रुपये है.

Share:

  • अमावस्या की निशा रात्रि में पंच महाराज योग में मनेगी दीपावली

    Sat Oct 22 , 2022
    ग्वालियर। माधुर्य एवं सौंदर्य की देवी महालक्ष्मी (Mahalaxmi) की पूजा इस वर्ष 24 अक्टूबर को होगी। प्रदोष काल और निशिथ काल (Pradosh Kaal and Nishith Kaal) व्यापिनी अमावस्या (new moon) मैं यह पर्व मनेगा। बरसों बाद इस बार चित्रा नक्षत्र से युक्त दीपमाला पढ़ रही है। जो समस्त राष्ट्र और समाज के लिए सुख समृद्धि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved