img-fluid

गर्मियों में चिपचिपे और ऑयली बालों से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो आजमाए ये नेचुरल उपाय

May 05, 2025

नई दिल्‍ली. गर्मियों के मौसम (summer season) में बालों में चपचिपाहट होना एक आम समस्‍या है, जिसे मैनेज करना काफी मुश्किल होता है. धूप, गर्मी और अत्यधिक पसीने की वजह से स्‍कैल्‍प ग्रीसी हो जाती है, जिससे बालों में डैंड्रफ, फंगस, खुजली, हेयर फॉल(hair fall) की समस्‍याएं शुरू हो जाती हैं. ऐसे में अगर बालों को रोज शैंपू से धोया जाए तो इससे बाल ड्राई हो सकते हैं और कमजोर भी हो सकते हैं. यही नहीं, कई बार बालों को अधिक धोने से ऑयल ग्‍लैंड अधिक एक्टिव हो जाता है और बालों में पसीना व ऑयल (sweat and oil) होने की वजह से ये तेजी से गिरने लगते हैं.

इन समस्‍याओं से बचने के लिए आप दादी नानी के नुस्‍खों को इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इनके इस्‍तेमाल से बाल ना केवल कैमिकल के संपर्क में आने से बचते हैं बल्कि स्‍कैल्‍प भी क्‍लीन रह सकती है. तो आइए जानते हैं कि आप किन नेचुरल तरीके से बालों के स्‍कैल्‍प को क्‍लीन रख सकते हैं और अतिरिक्‍त ऑयल को हटा सकते हैं.


मुल्तानी मिट्टी का करें इस्तेमाल
नेचुरल तरीके से बालों को ऑयल फ्री बनाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं. मुल्तानी मिट्टी (multani mitti) केमिकल फ्री होती है और स्कैल्प व बालों पर बुरा असर नहीं डालती है. इसके इस्‍तेमाल से रूसी, बालों में खुजली, यहां तक की जुओं की समस्या भी दूर हो सकती है.

इस्‍तेमाल का तरीका
मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने के लिए आप 4 से 5 चम्‍मच मुल्‍तानी मिट्टी को रातभर के लिए पानी में भिगो दें. अगली सुबह आप इसे अच्छी तरह मैश करें. अब बालों में ब्रेश करें और पार्टीशन करते हुए अपनी स्कैल्प पर इसे लगा लें. जब सारे बालों में ये लग जाए तो हल्के हाथों से अपनी स्कैल्प की मसाज करें. ऐसा करने से मुल्तानी मिट्टी अच्छी तरह आपके बालों में लग जाएगी. आधे घंटे के लिए बालों को ऐसे ही छोड़ दें. अब नॉर्मल पानी की मदद से अपने बालों व स्कैल्प को क्‍लीन कर लें.

रीठा और आंवला पाउडर का करें इस्तेमाल
रीठा और आंवला की मदद से भी आप अपने बालों और स्‍कैल्‍प को क्‍लीन कर सकते हैं और उन्‍हें फ्रेश रख सकते हैं. रीठा और आंवला बालों के लिए कई मायनों में फायदेमंद है.

इस्‍तेमाल का तरीका
एक कटोरी में आंवला पाउडर और रीठा पाउडर डालें. अब आप इसमे थोड़ा पानी डालकर रातभर के लिए छोड़ दें. अब पेस्ट बना लें. सुबह अपने बालों में लगा लें और स्कैल्प की मसाज करें. बालों को पानी की मदद से अच्‍छी तरह साफ कर लें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. हम इनकी पुष्टि नहीं करते है. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Share:

  • MP के अलीराजपुर और बड़वानी जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 3.5 रही

    Mon May 5 , 2025
    इंदौरः मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अलीराजपुर जिले (Alirajpur district) में भूकंप के झटके (Earthquakes tremors) महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी (Earthquake magnitude measured 3.5 on Richter scale) गई। बताया जाता है कि बड़वानी जिला मुख्यालय पर भी लोगों ने शाम को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए। हालांकि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved