img-fluid

‘वॉर 2’ या ‘कुली’, एडवांस बुकिंग में किसने मारी बाजी? जानिए आंकड़े

August 14, 2025

मुंबई। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से पहले सिनेमाघरों में धमाल मचने वाला है। एक तरफ यश राज फिल्म्स की धमाकेदार एक्शन थ्रिलर “वॉर 2” (War 2) रिलीज होने जा रही है तो दूसरी तरफ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की पैन-इंडिया फिल्म “कुली” (Coolie) दस्तक देने वाली है। दोनों ही फिल्मों का इंतजार फैन्स को लंबे समय से था, लेकिन इस मुकाबले में रजनीकांत की “कुली” ने “वॉर 2” को कड़ी टक्कर देते हुए बढ़त बना ली है।


वॉर 2 की एडवांस बुकिंग

– ‘वॉर 2’ की 6,37,071 टिकट्स बिकी हैं। फिल्म को हिंदी और तेलुगू में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म ने हिंदी 2D से 8.42 करोड़ और तेलुगू 2D से 7.12 करोड़ की कमाई की है। वहीं तमिल वर्जन की बुकिंग बहुत कम रही।

– दिल्ली-एनसीआर से 1.28 करोड़, मुंबई से 0.92 करोड़, बेंगलुरु से 0.52 करोड़ और हैदराबाद से 0.40 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।
कुली की एडवांस बुकिंग

– Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कुली’ की कुल 15,88,134 टिकट्स बिकी हैं। तमिल वर्जन ने अकेले एडवांस बुकिंग के जरिए 23.35 करोड़ की कमाई की है। वहीं तेलुगू 2D ने 4.18 करोड़ और हिंदी 2D ने 0.80 करोड़ कमाए हैं।

– तमिलनाडु में फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म ने चेन्नई से 4.10 करोड़, मदुरै से 0.73 करोड़ और कोयंबत्तूर से 1.29 करोड़ रुपये कमाए हैं।
कौन आगे और क्यों?

एडवांस बुकिंग में ‘कुली’, ‘वॉर 2’ से 71% आगे है। ‘वॉर 2’ ने हिंदी+तेलुगू बेल्ट में पकड़ बनाई, जबकि ‘कुली’ ने दक्षिण और तमिलनाडु में मैदान मार लिया। ‘कुली’ ने एडवांस बुकिंग के जरिए 15,88,134 टिकट्स बेचकर कुल 34.12 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं ‘वॉर’ ने 6,37,071 टिकट्स बेचकर 17.23 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। मतलब हर मामले में ‘कुली’, ‘वॉर 2’ से आगे है।

Share:

  • हिमाचल के किनौर में फटा बादल, कैंप और गाड़ियां बहीं... 325 सड़कें बंद

    Thu Aug 14 , 2025
    किनौर: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कुदरत लगातार कहर बरपा रही है. प्रदेश के किनौर जिले (Kinnaur district) में ऋषि डोगरी घाटी (Rishi Dogri Valley) में बादल फटने से अचानक होजिस लुंगपा नाले (Hojis Lungpa Nullah) में बाढ़ आ गई. इस दौरान 4 लोग सतलुज नदी के दूसरी तरफ फंस गए और एक व्यक्ति घायल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved