
नई दिल्ली । कांग्रेस प्रवक्ता उदित राज (Congress spokesperson Udit Raj) ने कहा कि इजरायल और ईरान के बीच युद्ध (War between Israel and Iran) मानवता के लिए ठीक नहीं है (Is not good for Humanity) ।
कांग्रेस प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि युद्ध समस्याओं का हल नहीं है। उन्होंने कहा कि इजरायल और ईरान के बीच चल रहे संघर्ष को बातचीत के जरिए ही सुलझाया जा सकता है, युद्ध से शांति नहीं मिल सकती है। जिस तरह से इजरायल और ईरान के बीच युद्ध हो रहा है, यह दुनिया और मानवता के लिए ठीक नहीं है। वहीं, ईरान से भारतीय नागरिकों की सकुशल वापसी पर उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा करना हर देश की सरकार की जिम्मेदारी होती है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “मैं धार्मिक ध्रुवीकरण के विचार से सहमत नहीं हूं। मूल्यांकन इस आधार पर किया जाना चाहिए कि क्या वैध है और क्या नहीं। इस्लामिक देशों में ऐसा कहकर वे क्या संदेश देना चाहते हैं? यह धार्मिक ध्रुवीकरण है। इसके अलावा, प्रत्येक देश की अपनी परिस्थितियां और हित होते हैं और वे अपना अलग रुख अपनाते हैं, कोई भी व्यक्ति सिर्फ कहने से कोई रुख नहीं अपनाएगा।
दुनिया में कहीं न कहीं या कुछ देशों में उत्पीड़न हो रहा है। अगर इस्लामिक आधार पर ध्रुवीकरण हुआ, तो पूरी दुनिया इस तरह से विभाजित हो जाएगी, जो नहीं होना चाहिए। क्या सही है और क्या गलत, इसका आकलन किया जाना चाहिए और यह चल रहा युद्ध गलत है। शांति के लिए प्रयास किए जाने चाहिए।” दरअसल, नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को मुस्लिम देशों की चुप्पी पर निराशा जताते हए कहा था कि अगर वे अब नहीं जागे, तो अगला निशाना वही होंगे।
उदित राज ने भारत की कूटनीति को लेकर भी कई सवाल खड़े किए। साथ ही जांच एजेंसियों पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि बांग्लादेश में तख्तापलट के दौरान एजेंसियां क्या कर रही थीं? एजेंसियों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि पड़ोसी देश में किस तरह की गतिविधियां चल रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved