
इन्दौर। एमवाय अस्पताल (My Hospital) में स्टे्रचर धकाने का कार्य करने वाले वार्डबॉय का कुछ दिन पूर्व काम खत्म कर लौटते समय एक्सीडेंट हो गया था। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया
ठेके पर एमवाय अस्पताल (My Hospital) में वार्डबॉय की नौकरी करने वाला गणेश साहू कुछ दिन पूर्व अपनी ड्यूटी खत्म कर नंदबाग स्थित घर लौट रहा था, तभी रास्ते में वह किसी ठेले से जा भिड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया था। उक्त दुर्घटना में वार्डबॉय को शरीर में तीन जगह फ्रैक्चर हुए, जिस पर उसे एमवाय अस्पताल (My Hospital) में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार अस्पताल में उसके इलाज में हुई लापरवाही से उसकी मौत हुई है, क्योंकि दुर्घटना में सिर्फ हड्डी ही टूटी थी, उसकी हालत तब बिगड़ी, जब डॉक्टरों की टीम ने खाद्य पदार्थ तरल अवस्था में देने के लिए उसके गले में एक छेद कर नली लगाई गई थी। उक्त नली लगाने के बाद उसकी स्थिति आपे से बाहर चली गई और उसे आक्सीजन लगाया गया, फिर उसे लाइफ सपोर्ट सिस्टम लगाया गया, मगर वह बच नहीं सका।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved