
नागदा। 15 दिन में उज्जैन फाटक से नए ओवरब्रिज होते हुए बिरलाग्राम बाजार जनसेवा चिकित्सालय मेतवास दुर्गापुरा की उबड़-खाबड़ गड्ढों भरी रोड सड़कों का मरम्मत कर सुधार नहीं किया गया तो जनहित में नागरिकों से सहयोग लेकर कांग्रेस सड़क की मरम्मत करेगी। यह चेतावनी देते हुए जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी को ज्ञापन सौंपा। श्री स्वामी ने बताया कि उज्जैन फाटक से लेकर नए ओवर ब्रिज होते हुए बिरलाग्राम बाजार जनसेवा चिकित्सालय मेहतवास दुर्गापुरा जाने के सभी रास्ते जीर्ण-शीर्ण हो रहे हैं। उबड़-खाबड़ रास्तों पर नागरिकों का चलना दूभर हो गया है। आए दिन छात्र-छात्राओं व नागरिकों के साथ दुर्घटनाएं हो रही है जिसमें वे चोटिल हो रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य यह है कि ना तो शासन प्रशासन ना ही उद्योग प्रबंधन जिसकी जिम्मेदारी इन सड़कों को दुरुस्त करने की है इस ओर ध्यान दे रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved