
इन्दौर। मौसम विभाग ने आज इंदौर में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इंदौर के साथ ही लगभग पूरे प्रदेश में आज बारिश के आसार हैं। सुबह से आसमान पर बादल भी छाए हुए हैं और मौसम बदला नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने कल और परसो भी इंदौर में बारिश की संभावना के साथ यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि विभाग ने कल भी इंदौर में यलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन पूरे समय मौसम खुला रहा।
भोपाल मौसम केंद्र के मुताबिक अरब सागर में बने चक्रवाती घेरे के कारण इंदौर सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों को दक्षिण-पश्चिम से नमी भरी हवाएं मिल रही है। वहीं इस समय इंदौर में सामान्य रुप से पूर्वी हवाएं भी चल रही है। दोनों ओर से विपरित दिशाओं से चल रही हवाओं और नमी के कारण इंदौर सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है और आने वाले कुछ दिन यह ऐसा ही रहने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बादलों के कारण दिन के तापमान में कमी देखने को मिलेगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved