
काबुल। 15 अगस्त 2021 को अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के आने के बाद से दुनिया दहशत में है। गुरुवार को राजधानी काबुल के एयरपोर्ट के बाहर दो फिदायीन हमलों समेत 7 धमाके हुए। इसमें अब तक 80 से ज्यादा लोगों की मौत (Death) हो चुकी है। इस बीच काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास ने एक और अलर्ट काबुल एयरपोर्ट पर जारी किया गया है। यह कार बम ब्लास्ट (Bomb Blast) आतंकी हमले का अलर्ट है। अमेरिकन ब्रॉडकास्ट (american broadcast) कंपनी (ABC) के मुताबिक एयरपोर्ट (Airport)के नॉर्थ गेट पर कार बम ब्लास्ट का खतरा है। गुरुवार हुए हमले में 13 अमरीकी सैनिक शहीद हो गए जिस पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने हमलावरों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि आतंकियों को ढूंढ़ ढूंढ़ कर मारेंगे।
जानकारी के मुताबिक, एक हमलावर ने उन लोगों को निशाना बनाकर हमला किया जो गर्मी से बचने के लिए घुटनों तक पानी वाली नहर में खड़े थे और इस दौरान शव पानी में बिखर गए। ऐसे लोग जोकि कुछ देर पहले तक विमान में सवार होकर निकलने की उम्मीद कर रहे थे वो घायलों को एंबुलेंस में ले जाते देखे गए। उनके कपड़े खून से सन गए थे। इससे पहले दिन में कई देशों ने लोगों से हवाईअड्डे से दूर रहने की अपील की थी क्योंकि वहां आत्मघाती हमले की आशंका जतायी गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved