बड़ी खबर

काबुल एयरपोर्ट पर और भी आतंकी हमले की चेतावनी, कार बम ब्लास्ट का खतरा

काबुल। 15 अगस्त 2021 को अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के आने के बाद से दुनिया दहशत में है। गुरुवार को राजधानी काबुल के एयरपोर्ट के बाहर दो फिदायीन हमलों समेत 7 धमाके हुए। इसमें अब तक 80 से ज्यादा लोगों की मौत (Death) हो चुकी है। इस बीच काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास ने एक और अलर्ट काबुल एयरपोर्ट पर जारी किया गया है। यह कार बम ब्लास्ट (Bomb Blast) आतंकी हमले का अलर्ट है। अमेरिकन ब्रॉडकास्ट (american broadcast) कंपनी (ABC) के मुताबिक एयरपोर्ट  (Airport)के नॉर्थ गेट पर कार बम ब्लास्ट का खतरा है। गुरुवार हुए हमले में 13 अमरीकी सैनिक शहीद हो गए जिस पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने हमलावरों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि आतंकियों को ढूंढ़ ढूंढ़ कर मारेंगे।



अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (US Department of Defense)  पेंटागन ने कहा- ‘गुरुवार को हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर पहला ब्लास्ट हुआ। कुछ ही देर बाद एयरपोर्ट के नजदीक बैरन होटल के पास दूसरा धमाका हुआ। यहां ब्रिटेन के सैनिक ठहरे हुए थे। एयरपोर्ट के बाहर तीन संदिग्धों को देखा गया था। इसमें से दो आत्मघाती हमलावर थे, जबकि तीसरा बंदूक लेकर आया था। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।’

जानकारी के मुताबिक, एक हमलावर ने उन लोगों को निशाना बनाकर हमला किया जो गर्मी से बचने के लिए घुटनों तक पानी वाली नहर में खड़े थे और इस दौरान शव पानी में बिखर गए। ऐसे लोग जोकि कुछ देर पहले तक विमान में सवार होकर निकलने की उम्मीद कर रहे थे वो घायलों को एंबुलेंस में ले जाते देखे गए। उनके कपड़े खून से सन गए थे। इससे पहले दिन में कई देशों ने लोगों से हवाईअड्डे से दूर रहने की अपील की थी क्योंकि वहां आत्मघाती हमले की आशंका जतायी गई थी।

Share:

Next Post

खाना खाते हुए पानी पीना सेहत के लिए अच्छा नहीं? जानें क्या होता है इसका असर

Fri Aug 27 , 2021
  नई दिल्ली। क्या खाना खाते हुए आप भी बीच-बीच में पानी (Water) पीते रहते हैं? अगर ऐसा है तो ये आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. पानी (Water) पीना सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है, लेकिन खाने के साथ बीच-बीच में पानी पीना नुकसानदायक है. खाना खाते हुए पानी पीना सेहत के लिए अच्छा […]