img-fluid

इंदौर में आज आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी

April 12, 2024

  • मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, प्रदेश के ज्यादातर हिस्से प्रभावित

इंदौर। शहर में कुछ दिनों से बदला मौसम आज और बिगड़ सकता है। मौसम विभाग ने आज इंदौर में आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट जारी किया है। ऐसा ही अलर्ट 15 अप्रैल को लेकर भी जारी किया गया है। इंदौर के साथ ही प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम का यही हाल देखने को मिलेगा।

भोपाल मौसम केंद्र द्वारा जारी किए गए अलर्ट में कहा गया है कि बंगाल की खाड़ी में सक्रिय प्रतिचक्रवात और उत्तर भारत की ओर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण इंदौर सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश और तेज हवाएं देखने को मिल रही हैं। आज इंदौर में हलकी से मध्यम वर्षा के साथ ही तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान जैसी स्थिति बन सकती है। इस दौरान बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं। मौसम केंद्र ने कल से दो दिन मौसम सामान्य रहने की संभावना जताई है, वहीं 15 अप्रैल को दोबारा इंदौर में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।


कल रात भी तेज हवाओं के साथ हुई बूंदाबांदी
कल रात भी शहर के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हलकी बूंदाबांदी हुई। विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर भी बारिश देखी गई, लेकिन यह इतनी कम थी कि इसे आंकड़ों में दर्ज नहीं किया जा सका। इस दौरान हवाओं की अधिकतम गति भी 31 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। हवाओं की दिशा ज्यादातर समय पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी रही।

पारा सामान्य से 5 डिग्री नीचे पहुंचा
पिछले कुछ दिनों से लगातार बादल छाए रहने और हलकी बूंदाबांदी के चलते तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर कल दिन का अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री और परसों की अपेक्षा 2.4 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री और परसों रात की अपेक्षा 1.4 डिग्री ज्यादा था।

Share:

  • भोपाल में डेरा, इंदौर चोरी करने आती है 27 महिला-पुरुष और बच्चों की गैंग

    Fri Apr 12 , 2024
    जूनी इंदौर ब्रिज पर चोरी के मोबाइल की सिम निकालने में पकड़ाया चोर गिरोह इंदौर। चेटीचंड उत्सव की भीड़भाड़ में लोगों के मोबाइल उड़ाने वाली गैंग को पुलिस ने चंद घटों में पकड़ लिया। इनसे चोरी किए मोबाइल भी जब्त हुए। इनका भोपाल में डेरा है। डेरे के सभी महिला-पुरुष और बच्चे उत्सवों में चोरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved