ओमाहा । बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) के चेयरमैन और सीईओ वॉरेन बफेट (CEO Warren Buffett) ने शनिवार को अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की। उन्होंने कहा कि वह साल के अंत में रिटायर होना चाहते हैं। इस दौरान बफेट ने कंपनी के बोर्ड को नए सीईओ के रूप में ग्रेग एबेल (Greg Abel) के नाम का सुझाव दिया। बफेट ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अब समय आ गया है जब ग्रेग को साल के अंत में कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनना चाहिए।’ बफेट ने सेवानिवृत्ति की घोषणा कर अपने शेयरधारकों को चौंका दिया है।
ग्रेग एबेल कई सालों से 94 वर्षीय बफेट के उत्तराधिकारी हैं। वह पहले से ही वर्कशायर के सभी गैर-बीमा व्यवसायों का कारोबार संभाल रहे हैं। हालांकि, लोगों का मानना था कि एबेल बफेट की मृत्यु के बाद ही कार्यभार संभालेंगे।
शेयरधारक बैठक के दौरान की रिटायरमेंट की घोषणा
बफेट ने वार्षिक शेयरधारक बैठक के दौरान पांच घंटे के प्रश्नोत्तर सत्र के अंत में अपने रिटायरमेंट की घोषणा की और इस बारे में कोई सवाल नहीं लिया। इस दौरान बफेट ने खुलासा किया कि उनके रिटायरमेंट के बारे में बोर्ड के केवल दो सदस्यों को ही पता था, जो उनके बच्चे हॉवर्ड और सूजी बफेट हैं। बफेट की बगल में मंच पर बैठे एबेल को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
निवेशकों का मानना- बर्कशायर को चलाने में अच्छा काम करेंगे एबेल
कई निवेशकों का मानना है कि एबेल बर्कशायर को चलाने में अच्छा काम करेंगे। हालांकि, उनके निवेश कौशल के बारे में सवाल बने हुए हैं। बफेट ने कंपनी में अपना भाग्य निवेश करने का वचन देकर एबेल में अपने विश्वास को मजबूत किया। बफेट ने कहा, ‘बर्कशायर हैथवे का एक भी शेयर बेचने का मेरा कोई इरादा नहीं है। मैं इसे अंतत: दे दूंगा। हर शेयर रखने का फैसला एक आर्थिक निर्णय है, क्योंकि मुझे लगता है कि ग्रेग के प्रबंधन में बर्कशायर की संभावनाएं मेरे प्रबंधन से बेहतर होंगी।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved