img-fluid

क्या सिर में सूजन की वजह से ब्रेन डेड हुए Raju Srivastava? कॉमेडियन के मैनेजर ने बताई हकीकत

August 21, 2022


डेस्क। कॉमेडी की दुनिया के जाने-माने सितारे राजू श्रीवास्तव इन दिनों अपने जीवन की सबसे मुश्किल लड़ाई लड़ रहे हैं। बीते कई दिनों दिल्ली के एम्स में भर्ती कॉमेडियन की सलामती के लिए हर कोई दुआ कर रहा है। कहीं पूजा तो कहीं हवन का सिलसिला लगातार जारी है। दिल का दौरा पड़ने के बाद से ही राजू की सेहत से जुड़ी कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। हालांकि, उनके फैंस को फेक खबरों से दूर रखने के लिए समय-समय पर उनके परिवार, दोस्त या करीबी लोग राजू की सेहत से जुड़ी सही जानकारी लोगों तक पहुंचा रहे हैं।

बीते दिनों खबरें सामने आई थीं कि राजू श्रीवास्तव की हालत काफी नाजुक है। साथ ही कई रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया था कि डॉक्टर्स ने जवाब देते हुए उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया है। हालांकि, अब इसे लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। हाल ही में राजू श्रीवास्तव के मैनेजर राजेश शर्मा ने उनकी सेहत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कॉमेडियन ब्रेन डेड नहीं हैं।


एक वेबसाइट से बात करते हुए राजेश ने बताया कि राजू श्रीवास्तव की हालत अब थोड़ा सुधार है। उनकी सेहत पहले के मुकाबले बेहतर हैं। उन्होंने आगे कहा कि राजू श्रीवास्तव के सभी ऑर्गन भी ठीक तरह से काम कर रहे हैं और चीजें अभी स्थिर हैं। उनके मुताबिक बीते गुरुवार को उनकी हालत परेशान करने वाली थी और उनके ब्रेन में सूजन थी। लेकिन अब उनके ब्रेन में सूजन नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि राजू ब्रेन डेड नहीं हैं। वह कोमा की स्थिति में हैं। फिलहाल वह ठीक हैं। नए डॉक्टर उनका ट्रीटमेंट करेंगे तो आगे उनके बेहतर होने की उम्मीद है।’

इस बातचीत के दौरान राजू श्रीवास्तव के मैनेजर राजेश ने यह भी बताया, ‘कॉमेडियन का इलाज कर रही डॉक्टर्स की टीम में बदलाव किया गया है। उन्हें पहले डॉक्टर अचल श्रीवास्तव देख रहे थे, लेकिन अब डॉक्टर बदले गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने इलाज में भी कुछ बदलाव किया है जिससे फायदा हुआ है और चीजें बेहतर हुई हैं।’ बता दें कि 10 अगस्त के जिम के वर्कआउट करते हुए राजू अचानक बेहोश होकर गिर गए थे। जिसके बाद से ही वह एम्स में भर्ती हैं।

Share:

  • Taapsee Pannu ने KRK को बताया 'मूर्ख', कहा- 'इनका वजूद ही फिल्मों से है'

    Sun Aug 21 , 2022
    नई दिल्ली: बॉलीवुड में बायकॉट का चलन चल पड़ा है. बड़े-बडे स्टार्स की हिंदी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ढेर होती दिखाई दे रही हैं. ऐसे में कमाल आर खान भी अपने तीखे शब्दों से बॉलीवुड एक्टर्स पर हावी होते दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में केआरके ने अनुराग कश्यप की तापसी पन्नू स्टारर फिल्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved