
उज्जैन। कल रात पानबिहार निवासी युवक राघवी के समीप रहने वाले अपने जीजा से मिलकर लौट रहा था। युवक ईयर फोन लगाकर वाहन चला रहा था और एकाएक उसकी बाईक पान बिहार से कुछ दूर पहले पेड़ में जा घुसी। दुर्घटना में बाईक सवार युवक की मौत हो गई और आज सुबह लोगों ने देखा तो उसकी लाश पड़ी थी। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। पानबिहार चौकी प्रभारी राहुल चौहान ने बताया कि यहाँ रहने वाला जीवन पिता सुरेश मोगिया उम्र 30 साल कल दोपहर में राघवी के समीप बरखेड़ी में रहने वाले अपने जीजा से मिलने गया था। वहाँ से रात में वह बाईक से अपने घर लौट रहा था।
रास्ते में वह कान में ईयर फोन लगाकर वाहन चला रहा था। इस दौरान उसने अपनी पत्नी ज्योति से चर्चा की और फिर घर आने का बोला। रास्ते में संतुलन बिगडऩे से उसकी बाईक मीण गाँव के समीप पेड़ से टकरा गई और उसकी मौत हो गई। रातभर उसकी लाश घटनास्थल पर ही पड़ी रही। सुबह 6 बजे जब लोग वहाँ से गुजरे से तो लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर आई और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजन सूचना मिलने के बाद आ गए थे और उनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया और शव उनके सुपुर्द कर दिया गया। मृतक मजदूरी करता था। परिजनों ने बताया कि लंबे समय से वह गुजरात में काम कर रहा था और 4 दिन पहले ही वापस आया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved