
माकड़ोन। नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 13 में जलसंकट गहराता जा रहा है। पिछले एक माह से पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसका संधारण नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में रहवासी हरिनारायण किशुकं ने बताया कि करीब एक माह से पाइप लाइन क्षतिग्रस्त है और वार्ड में पानी की समस्या बनी हुई है। इस मामले में ठेकेदार और नगर परिषद के जिम्मेदार एक-दूसरे पर ठिकरा फोड़कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं। ठेकेदार और नगर परिषद नागरिकों की पेयजल की मूलभूत समस्या को नजर अंदाज कर रहे है। उल्लेखनीय है कि नगर में नवीन पेयजल प्रदाय योजना के तहत ठेकेदार के द्वारा काम किए जा रहे हैं। लम्बे समय से चल रहे इन कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है।
नगर परिषद एवं प्रशासन के अधिकारियों का भी इस ओर ध्यान नहीं है। ऐसे में आम नागरिकों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है और महंगे दामों पर निजी टैंकरों से पानी खरीदना पड़ रहा है। एक ओर तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा सुशासन की बात कही जा रही है तो वहीं दूसरी ओर नगरीय निकायों में पेयजल की सुविधा समुचित ढंग से नहीं मिल पा रही है। नागरिकों ने एक स्वर में आंदोलन की चेतावनी देते हुए नगर के समस्याग्रस्त वार्डों में पेयजल वितरण व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved