img-fluid

हरियाणा के साथ चल रहे पानी विवाद के बीच पंजाब के खिलाफ कोर्ट पहुंचा बांध प्रशासन, लगाया ये बड़ा आरोप

May 06, 2025

चंडीगढ़ । पंजाब और हरियाणा (Punjab and Haryana) के बीच पानी (Water) को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) ने पंजाब सरकार (Punjab Government) के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बोर्ड ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय (Punjab and Haryana High Court) में दाखिल दस्तावेजों में आरोप लगाया है कि पंजाब ने नांगल बांध और लोहंद नियंत्रण कक्ष जल विनियमन कार्यालयों का संचालन और विनियमन जबरन अपने हाथ में ले लिया है। बीबीएमबी की ओर से अदालत में दायर याचिका के अनुसार पंजाब सरकार द्वारा की गई यह कार्रवाई असंवैधानिक और अवैध है।


याचिका में राज्य सरकार को यह निर्देश दिए जाने का आग्रह किया गया कि वह बिना किसी कानूनी अधिकार के तैनात किए गए अपने पुलिस बल को तत्काल हटा ले। बता दें कि पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहा विवाद भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के फैसले के बाद ही शुरू हुआ था। बीबीएमबी की तकनीकी समिति ने 23 अप्रैल को निर्णय लिया कि हरियाणा को 8,500 क्यूसेक पानी दिया जाएगा।

वहीं पंजाब सरकार ने कहा है कि वह पहले ही हरियाणा को मानवीय आधार पर 4,000 क्यूसेक पानी उपलब्ध करवा रही है और भगवंत मान की सरकार ने 4,500 क्यूसेक अतिरिक्त पानी देने से इनकार कर दिया है। उनका दावा है कि पड़ोसी राज्य ने मार्च तक अपने आवंटित हिस्से का उपयोग पहले ही कर लिया है। इस बीच पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने सोमवार को राज्य विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर यह प्रस्ताव पेश किया हैकि वह अपने हिस्से का एक बूंद पानी भी पड़ोसी राज्य को नहीं देगी।

Share:

  • IPL में मुम्बई इंडियंस का पूर्व खिलाड़ी रेप के मामले में गिरफ्तार, युवती ने लगाया धोखा देने का आरोप

    Tue May 6 , 2025
    नई दिल्ली। राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) के कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस (Kudi Bhagatsuni Housing Board Police) ने पूर्व इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) यानी आईपीएल क्रिकेटर शिवालिक शर्मा (Cricketer Shivalik Sharma) को दुष्कर्म के एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिस युवती ने शिवालिक शर्मा पर रेप आरोप लगाया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved