img-fluid

जल-जंगल-जमीन खतरे में… कांग्रेस का स्थापना दिवस, मोदी सरकार पर बरसे खरगे

December 28, 2025

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कांग्रेस स्थापना दिवस (Foundation Day) पर मोदी सरकार (Modi Goverment) पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आज संविधान और लोकतंत्र खतरे में है. मोदी सरकार संवैधानिक संस्थाओं व जन अधिकारों को कमजोर कर रही है. खरगे ने मनरेगा को नष्ट करने और पूंजीपतियों के लिए कानून बनाने का आरोप लगाते हुए बीजेपी की नीतियों को देश हित के खिलाफ बताया है.

कांग्रेस के 140 वे स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इंदिरा भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और कांग्रेस के 140 साल के इतिहास और योगदान को याद किया. इंदिरा भवन में आयोजित ध्वजारोहण समारोह में संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “सोनिया गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए, UPA सरकार ने लोगों के अधिकारों की सुरक्षा को बढ़ाया. जब डॉ. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, तब RTI, RTE, खाद्य सुरक्षा, MGNREGA, वन अधिकार और भूमि अधिग्रहण कानून बनाए गए.


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमेशा भारतवासियों के कल्याण, सशक्तिकरण और समावेशी विकास के लिए काम करती रही है. आज संविधान और लोकतंत्र खतरे में है. खरगे ने कहा कि कांग्रेस का सौभाग्य है कि देश की सभी प्रमुख हस्तियां कांग्रेस से जुड़ी रहीं हैं. महात्मा गांधी के नेतृत्व में सभी वर्गों के लोग जुड़े रहे और लड़ते रहे हैं. कई देश आजाद हुए लेकिन भारत सिर्फ ऐसा है जहां लोकतंत्र जीवित है. कांग्रेस की सोच समाज को आगे ले जाने की रही है.

आगे कहा कि 62 सालों तक करोड़ों कांग्रेसियों ने संघर्ष किया, जेल गए और देश के लिए लड़ाई लड़ी, जिसके कारण हमें आज़ादी मिली. मैं कांग्रेस के संस्थापकों और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देता हूं. मैं भरोसा दिलाता हूं कि कांग्रेस उस भारत के लिए काम करती रहेगी जिसका उन्होंने सपना देखा था. कांग्रेस के झंडे और महात्मा गांधी के नेतृत्व में गरीब और किसान लड़ते रहे.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार ने कांग्रेस की तरफ से बनाई संस्थानों को कमजोर किया जा रहा है. RSS और बीजेपी नेताओं ने देश के संविधान, तिरंगा झंडा और वंदे मातरम को स्वीकार नहीं किया. जल जंगल और जमीन खतरे में है. जनता के अधिकारों को छिनने का काम किया जा रहा है. बीजेपी सरकार ने मनरेगा को नष्ट कर दिया. सरकार फर्जी आंकड़ों से खेल रही है. बीजेपी सरकार पूंजीपतियों के लिए कानून बना रही है. कांग्रेस की स्थापना 28 दिसंबर 1885 को मुंबई में हुई थी. उस समय 72 प्रतिनिधियों की मौजूदगी में दास तेजपाल संस्कृत कॉलेज में यह पार्टी बनी थी. आज कांग्रेस का 140 वां स्थापना दिवस है.

Share:

  • भारत पर पैसों की बारिश! अमेरिका की बड़ी कंपनियों ने खोल दी तिजोरी

    Sun Dec 28 , 2025
    डेस्क: दुनिया की महाशक्ति अमेरिका (America) और भारत (India) के बीच व्यापारिक रिश्तों (Trade Relations) में भले ही उतार-चढ़ाव आते रहें, या टैरिफ को लेकर थोड़ी बहुत खींचतान हो, लेकिन जब बात भविष्य के बाजार की आती है, तो अमेरिकी कंपनियों का भरोसा सिर्फ और सिर्फ भारत पर है. भारत अब महज एक बाजार नहीं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved