img-fluid

MP में भारी बारिश से बढ़ा नर्मदा नदी का जलस्तर, छोड़ा 24 हजार क्यूसेक पानी

June 23, 2025

शिवपुरी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में फिलहाल तेज बारिश का दौर जारी है. अगले 24 घंटे मौसम विभाग (Meteorological Department) ने प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. बता दें कि मानसून पूरे प्रदेश में एक्टिव हो गया है. जिससे कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. नर्मदा डैम के जलग्रहण क्षेत्र में बारिश होने के कारण डैम में पानी की तेज धारा आ रही है. जिससे डैम के सभी गेट खोल दिए गए हैं.

ऊपरी क्षेत्र में बारिश के कारण 18 हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही है. जिससे यहां नर्मदा निगम द्वारा बिजली उत्पादन भी शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि नर्मदा डैम के आरबीपीएच और सीएचपीएच के टरबाइन शुरू कर दिए गए हैं, इनमें से आरबीपीएच के टरबाइन के माध्यम से 24 हजार क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है. जिससे गरुड़ेश्वर में बना वीयर डैम ओवरफ्लो हो रहा है.


मानसून से नर्मदा नदी से सटे सभी जिलों में भी स्थापित हो गया है, ऐसे में वीयर डैम के ओवरफ्लो होने से नर्मदा नदी दो किनारों पर बह रही है, नर्मदा डैम से वीयर डैम तक 12 किलोमीटर के क्षेत्र में नर्मदा नदी का पानी संग्रहित किया जाता है, जो आज ओवरफ्लो हो रहा है. पर्यटक भी इस नजारे को देखकर खुश हो रहे हैं.

शिवपुरी जिले में रात भर से हो रही लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर आ गए हैं, गुना शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित कोलारस थाना क्षेत्र के ज्ञानस्थली एकेडमी स्कूल में पानी भरने से स्कूल संचालक का स्टाफ बा टीचर पानी में लगभग एक दर्जन लोग फंस गए, एसडीआरएफ की टीम के द्वारा सभी लोगों का रेस्क्यू किया गया.

बता दें कि ग्वालियर-चंबल में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है, सबसे ज्यादा बारिश फिलहाल शिवपुरी और गुना जिले में हुई है. इसके अलावा श्योपुर और ग्वालियर में भी तेज बारिश का दौर जारी हो गया है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 24 घंटे में कई जिलों में तेज बारिश होगी.

Share:

  • MP भाजपा की सबसे युवा विधायक ने SP पर लगाया बड़ा आरोप, सीएम को लिखा पत्र

    Mon Jun 23 , 2025
    गुना: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना जिले की चाचौड़ा विधानसभा सीट (Chachauda Assembly Seat) से बीजेपी की सबसे युवा विधायक प्रियंका पेंची (MLA Priyanka Penchi) ने गुना जिले के एसपी अंकित सोनी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामले में सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा है, उन्होंने पत्र में गुना जिले में हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved